Jaya Kishori On Dior Bag Controversy: देश की जानी मानी आध्यात्मिक उपदेशक, मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी ने 2 लाख रुपए के चमड़े वाले बैग (Dior Bag) इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बैग में कहीं भी लेदर नहीं है। उन्होंने कहा कि वे एक साध्वी नहीं बल्कि सामान्य लड़की हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कभी भी सांसारिक इच्छाओं के पूर्ण त्याग की वकालत नहीं की है। उन्होंने कहा कि युवाओं को कड़ी मेहनत करके खूब पैसे कमाने चाहिए और उन पैसों को अपनी मरजी से खर्चना चाहिए। 

‘भाभी के लिए अपशब्द सुनकर भी मुंह में दही जमाए बैठा है देवर…’, शिवराज सिंह चौहान का सीएम सीएम हेमंत सोरेन पर करारा वार- Shivraj Singh On Hemant Soren

बात दें कि कथावाचक जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हेो रहा है। इसमें वो Dior ब्रांड के बैग के साथ दिख रही हैं। दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत लाखों में है। इतना ही नहीं, ये भी दावा है कि ये बैग जानवर के चमड़े से बना हुआ है।

PM मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से हाथ जोड़कर क्यों मांगी माफी, मामला जानकर आप हो जाएंगे शॉक्ड- PM Narendra Modi

जया किशोरी ने कहा, ”हमेशा से सनातनी टारगेट पर रहे हैं। सनातनी को टारगेट किया जाता है। यह बैग कई सालों से हमारे पास है। हम अपनी गांरटी ले सकते हैं, कंपनी की नहीं। मैं नॉर्मल लड़की हूं। मैं कोई साधु-संत या साध्वी नहीं हूं। आप कहीं जाते हैं तो कोई चीज आपको पंसद आती है तो आप खरीदते हैं. भगवान कर्म करने की बात करते हैं।

Thalapathy Vijay Life Style: 600 करोड़ की संपत्ति, आलीशान घर और कारों का जखीरा…. राजनीति में धमाकेदार एंट्री लेने वाले एक्टर थलापति विजय की नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग

मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है

कथा वाचक जया किशोरी ने आगे कहा, “वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी, जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो।

कौन है 20 वर्षीय गुफरान खान? जिसने लॉरेंस बिश्नोई के बाद मचाई सनसनी, सलमान खान-जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने के बाद आया ट्रेंड में

सोशल मीडिया पर किशोरी पर ये लग रहे आरोप
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि पूरी दुनिया को भौतिकवाद से दूर रहने, वैराग्य और भगवत गीता का पाठ पढ़ाने वाली उपदेशक खुद दो लाख रुपये से अधिक लगात और गाय की चमड़ी के इस्तेमाल से बनने वाली बैग का इस्तमाल कर रहीं हैं। सोशल मीडिया पर वाचक जया किशोरी की आलोचना देखने जब पहुंचे तो यूजर्स का एक अलग रूप देखने को मिला। जहां एक यूजर्स ने लिखा कि बवाल बढ़ने के बाद जया किशोरी ने अपना वह वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया है। वह खुद तो गैर-भौतिकवाद का प्रचार करती दिखती हैं और खुद को भगवान कृष्ण की भक्त कहती है। यूजर्स ने अपने पोस्ट में दावा करते हुए कहा कि एक और बात Dior बछड़े के चमड़े का उपयोग करके बैग बनाता है।

Hemant Soren: CM हेमंत सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर BJP पर लगाया गंभीर आरोप, राजनीति पारा गर्म होना तय- Hemant Soren Attack On BJP

जर्स कर रहे तरह-तरह की बातें
वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि जया किशोरी लोगों को भौतिकवादी न बनने के लिए कहती हैं फिर भी वह खुद 2 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाले लग्जरी बैग का इस्तेमाल करती हैं। सब उपदेशक ऐसे ही हैं जो हमारे धर्म का इस्तेमाल पैसे कमाने और शानदार जीवनशैली के लिए करते हैं।

तीसरे यूजर ने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि कैसे जया किशोरी एक झोपड़ी में रहने का दावा करती हैं और अपने अनुयायियों से पैसे के पीछे न भागने के लिए कहती हैं जबकि वह खुद 2 लाख रुपये का बैग खरीदती हैं। इसके साथ ही एक ने लिखा कि गाय की पूजा करने की बात करने वाली उपदेशक एक ऐसी कंपनी का बैग इस्तेमाल कर रही हैं जो अपने उत्पाद गाय के चमड़े से बनाती है।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H