अभिषेक सेमर, तखतपुर। लोगों को धर्म का मार्ग दिखाने वाले ही जब व्यासपीठ से अधर्म की बात करने लगे तब क्या होगा. तखतपुर में कथावाचक के सतनामी समाज को लेकर विवादित बयान दिया, जिससे आक्रोशित समाज के लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव कर दिया. पुलिस ने कथावाचक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें : 12वीं कक्षा के छात्र ने छात्रावास में लगाई फांसी, सवालों के घेरे में छात्रावास प्रबंधन…
तखतपुर के टिकरी पारा में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महापुराण में व्यास पीठ पर बैठे आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक बातें कही. यह बात सोशल मीडिया के जरिए तेजी से वायरल हो गई. समाज के लोगों को इस बात की भनक लगते ही आक्रोशित हो गए.

कथावाचक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाज के लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव कर दिया. स्थिति को देखते हुए थाने में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी के निर्देश पर कथावाचक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के धारा 353 (2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
सतनामी समाज ने की कड़ी निंदा
इस मामले में सतनामी समाज के बिहारी टोडर ने बताया कि तखतपुर नगर में कथा वाचक आशुतोष चैतन्य द्वारा कथा के दौरान सतनामी समाज के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है, जिसकी सतनामी समाज कड़ी निंदा करता है. समाज में आक्रोश है, जिसकी वजह से आज तखतपुर थाना का घेराव कर कथा वाचक के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाते हुए जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है.
विधिवत जांच के बाद होगी कार्रवाई
एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि सतनामी समाज के लोगो ने तखतपुर थाना क्षेत्र में कथा के दौरान कथा वाचक के द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग को लेकर ज्ञापन दिया है. प्राथमिक जांच के बाद धारा 353 (2) के तहत एफआईआर दर कर रहे हैं, जिस पर आगे विधिवत जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ समाज के लोगो को शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

