दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। आरोप है कि 15 से ज्यादा लोग हथियारों से लैस होकर खेत पहुंचे और मारपीट की। महिला को निर्वस्त्र कर पीटा और उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। इस घटना में महिला समेत पांच लोग घायल बताए जा रहे है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नरसिंहपुर के धौखेड़ा गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष की पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता ने बताया कि महिला समेत 15 से 16 लोग हथियारों से लैस होकर खेत पहुंचे और मारपीट की। मोहन गुर्जर, सौरभ गुर्जर और सचिन गुर्जर ने निर्वस्त्र कर दिया और झोपड़ी और धान में भी आग लगा दी। वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घायल खेतों में पड़े हुए दर्द से कहराते नजर आ रहे है और मौके पर पुलिस भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें: चाकू गोदकर युवती की निर्मम हत्या: दिनदहाड़े वारदात से फैली सासनसनी, परिजनों ने किया हंगामा

इस घटनाक्रम में महिला समेत पांच लोग घायल हुए हैं। तीन लोगों को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। इतना ही नहीं घायलों की माने तो उनसे कोरे कागज पर पुलिस ने अंगूठे के निशान भी लिए हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने कहा कि मामला 11 नवंबर पलोहा थाने का हैं। इस केस में विधि संगत कार्रवाई की जा रही है। अभी घायलों का जबलपुर में इलाज चल रहा हैं, उनके बयान होने पर धाराएं बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: अन्नदाता की मेहनत पर फिरा पानीः 2 किसानों के खलिहान में लगी आग, फसल जलकर राख, आग लगी या लगाई जांच में जुटी पुलिस, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H