दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से एक अजीबगरीब मामला सामने आया हैं। जहां एक शख्स कुत्ते का शव लेकर थाने पहुंचा। इस दौरान वह भावुक हो गया और मार्मिक अपील भी की। वहीं कुत्ते का शव देखकर पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोग भी यह नजारा देख हैरान रह गए। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

यह पूरा वाक्या तेंदूखेड़ा क्षेत्र का है। जहां भामा गांव के दो लोगों के आपसी विवाद के चलते एक कुत्ते की मौत हो गई। मृत कुत्ते के पालक शव लेकर तेंदूखेड़ा थाना पहुंचे और कहा कि आपसी विवाद के चलते कन्हैया केवट ने बिजली का करेंट लगाकर कुत्ते की हत्या कर दी हैं। इतना ही नहीं मृत कुत्ते का शव रखकर कुत्ते के मालिक घंटो रोते रहे, बिलखते रहे और कन्हैया केवट पर कुत्ते की हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।

ये भी पढ़ें: STR में शिकार करने बंदूक लेकर घुसा ग्रामीण: बाघ गणना के लिए लगाए कैमरे में हुआ कैद, गिरफ्तार कर भेजा जेल

वही तेंदूखेड़ा पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पशु चिकित्सकों की सलाह लेते हुए कुत्ते के शव को PM के लिए भेजा। साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी बी एल त्यागी ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही कुत्ते की मौत के मामले में दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: संजय टाइगर रिजर्व में सर्वे: शाकाहारी-मांसाहारी वन्य प्राणियों का आकलन, सर्वेक्षण में सामने आई ये खुशी की बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H