दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर (Narsinghpur) में एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम में शामिल होने कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल (Cabinet Minister Prahlad Patel) करेली पहुंचे। यहां सर्वप्रथम उन्होंने पौधा रोपा, वहीं असमरवाड़ा में बीजेपी की जीत पर भी बयान दिया है। 

अमरवाड़ा उपचुनावः विजयी बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह को जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र, कांग्रेस की पुनर्गणना की मांग खारिज

मंत्री पटेल ने कहा कि अमरवाड़ा की जीत ऐतिहासिक जीत है, मैं मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष जी को धन्यवाद देता हूं, आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि हम अमरवाड़ा में बीजेपी के सिम्बॉल पर पहली बार चुनाव जीते है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारी नीतियों की जीत है।     

खेत ने उगली चांदी! राजस्थान में हुई चोरी का यहां मिला सामान, 5 आरोपी गिरफ्तार

 बता दें कि करेली में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में मंत्री प्रह्लाद पटेल के अलावा सांसद फगन सिंह कुलस्ते, राजसभा सांसद माया नारोलिया, नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी भी शामिल रहे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m