दीपक कौरव, नरसिंहपुर। Narsinghpur Rape Case: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में बीते दिनों मासूम से हुई दुष्कर्म की घटना के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक ने बीजेपी विधायक पर आरोपी का पक्ष लेने और FIR दर्ज न करने के लिए पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। वहीं, बीजेपी MLA ने इस पर पलटवार करते हुए आरोपों को निराधार बताया है।

बीजेपी विधायक बोले- पूर्व MLA को मामला पता नहीं है

कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शर्मा के आरोपो पर भाजपा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “संजय शर्मा के आरोप निराधार हैं।  राजनीति से प्रेरित होकर उन्होंने झूठे आरोप लगाए हैं जो सरासर गलत है। उन्हें मामला नहीं पता है। जब इतना बड़ी मामला हुआ तब पूर्व विधायक और कांग्रेस कहा थी? पूरे घटना पर प्रशासन ने कार्रवाई की है।”

विश्वनाथ सिंह पटेल, भाजपा विधायक

MLA बोले- मैंने टीआई को एफआईआर लिखने कहा था

बीजेपी विधायक ने यह भी कहा, “अगर आरोपी का मकान शासकीय जगह पर होगा तो वह गिराया जाएगा। मैंने खुद टीआई को फोन कर कहा कि बच्ची का मेडिकल करवाया जाए। उस दौरान कुछ लोग विवाद कर रहे थे। जिसके बाद फोन पर उन लोगों से कहा कि एफआईआर हो गई है, दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक आ गए और सीधा आरोप लगा दिया कि विधायक शिकायत नहीं दर्ज करवाना चाह रहे। कुछ लोगों उसके ने मकान में आग लगाने की अफवाह भी फैलाई लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी।”

‘आरोप लगाने का दौर शुरू होगा तो मैं पीछे नहीं हटूंगा’: BJP MLA 

उन्होंने सवाल किया कि “यह छोटी बच्ची का मामला है, मेडिकल आने पर सब सामने आ जाएगा। लेकिन इसके पहले एक और सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई, इस पर कांग्रेस और पूर्व विधायक क्यों नहीं बोल रहे हैं। अगर आरोप लगाने का आरोप लगाने का दौर शुरू होगा तो उसमें मैं कहीं पीछे नहीं हटूंगा।”

कांग्रेस पूर्व MLA ने लगाया था आरोप 

बता दें इससे पहले कांग्रेस विधायक संजय शर्मा ने आरोप लगाया था कि घटना के 3 घंटे तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। इसके बाद आरोपी के पक्ष के लोगों ने पीड़ित का घर जलाने का प्रयास किया। पुलिस राजनीतिक दबाव में एफआईआर नहीं कर रही थी। उन्होंने आंदोलन करने और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही थी।

संजय शर्मा पूर्व विधायक कांग्रेस

यह है पूरा मामला

तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र की 5 साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले 16 साल के नाबालिग ने उसे अपने पास बुलाया और बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H