अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चांद पर एक बेस बनाने के प्लान की घोषणा की है। नासा एडमिनिस्ट्रेटर जेरेड आइज़कमैन ने X पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए इसकी पुष्टि की है। उन्होंने पोस्ट में यह बताया है कि एजेंसी किस तरह चांद पर अपनी मौजूदगी को बनाए रखेगी। वहीं आइज़ैकमेन स्पेस से जुड़े वेंचर कैपिटल के माइकल मीलिंग के एक मैसेज का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने पूछा था कि NASA चांद पर अपनी स्थायी मौजूदगी कैसे बनाएगा.
एलन मस्क ने कहा- शानदार
अरबपति एलन मस्क ने इस पोस्ट पर सिर्फ एक शब्द में जवाब दिया, ‘बहुत बढ़िया.’ दरअसल एलन मस्क की कंपनी SpaceX से NASA के लिए ‘स्टारशिप’ बनाने की उम्मीद है, जो एक दोबारा इस्तेमाल होने वाला दो-स्टेज वाला रॉकेट है जिसे इंसानों को स्पेस में भेजने और चांद पर एस्ट्रोनॉट्स को उतारने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ताकि चांद पर कॉलोनियां बसाई जा सकें. NASA की योजना है कि पहली महिला और पहले अश्वेत व्यक्ति को चांद पर उतारा जाए और वहां लंबे समय तक अपनी मौजूदगी बनाए रखी जाए. यह स्पेस ऑर्गनाइजेशन की भविष्य में मंगल ग्रह पर इंसानों वाले मिशन के लिए ट्रेनिंग देने की योजनाओं का हिस्सा है.
नासा ने शुरू कर दी कॉन्ट्रैक्ट के लिए बोली
SpaceX भी आर्टेमिस III इंसानों वाले चंद्र मिशन के लिए ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का अकेला सप्लायर नहीं होगा, क्योंकि NASA ने उसी कॉन्ट्रैक्ट के लिए बोली प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. आइज़ैकमेन ने CNBC को बताया कि अमेरिकी प्रशासन की नेशनल स्पेस पॉलिसी के अनुसार, एक ऑर्बिटल इकोनॉमी स्थापित करना NASA की सबसे पहली प्राथमिकता है. NASA एडमिनिस्ट्रेटर ने कहा कि यह पॉलिसी स्पेस के संबंध में अमेरिका के लिए वैज्ञानिक आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मूल्य हासिल करने पर ज़ोर देंगे.
मिशन मंगल को छोड़कर अमेरिका ने चांद को चुना
NASA एडमिनिस्ट्रेटर ने स्पेस से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्राइवेट फर्मों के साथ अपनी पार्टनरशिप बढ़ाने की NASA की योजनाओं के बारे में भी बात की. उन्होंने ऑर्गनाइजेशन की भविष्य की योजनाओं के हिस्से के रूप में स्पेस में न्यूक्लियर पावर और न्यूक्लियर प्रोपल्शन में निवेश के बारे में भी बात की. इसके पहले अमेरिकी प्रशासन की योजना अंतरिक्ष यात्रियों को मंगल पर भेजने की थी. लेकिन अब अमेरिका ने इसको छोड़कर चांद पर पहले कॉलोनी बसाने का मन बना लिया है. इसके पीछे की वजह है कि दुनिया के लिए ये बात बहुत मायने रखती है कि चंद्रमा पर बेस किसका पहले बनता है?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


