रायपुर। मस्तूरी में नसबंदी के बाद 8 महिलाओं की तबियत बिगड़ने के मामले में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने चिकित्सकों से कहा है कि वहां क्या-क्या दिक्कत है इसकी जांच करें. उन्होंने ये बात अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही.

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सीएमओ गांव के दौरे पर निकल गए हैं. गौरतलब है कि मस्तूरी में 8 महिलाओं की नसबंदी के बाद तबियत बिगड़ गई थी. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन महिलाओं में 7 महिलाएं कोनी गांव की हैं. जबकि एक महिला लवारा की हैं.

महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन के बाद इन्फेक्शन फैल गया है. इस मामले ने एक बार फिर से नसबंदी कांड की याद ताज़ा कर दी है. इस मामले में भी डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ रही है.