Nasal Vaccine Price: कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार अलर्ट पर है. सरकार ने नेजल वैक्सीन को बीते हफ्ते मंजूरी दे दी. जल्द ही Corona Vaccine उपलब्ध होगी.

अब लोग इंजेक्शन वाले वैक्सीन (Corona Vaccine) के अलावा अब नाक के द्वारा भी कोरोना वैक्सीन ले सकते हैं. हालांकि, अभी तक ये वैक्सीन लगाई नहीं गई है, लेकिन, अब इसे कोविन पोर्टल (Covin Portal) पर लिस्टेड करने की मंजूरी भी मिल गई है. साथ ही जानकारी मिली है कि, iNCOVACC वैक्सीन की कीमत 800+ 5% GST (Nasal Vaccine Price:) बताई जा रही है. यह सरकार द्वारा तय की गई कीमत है. वहीं बताया गया है कि, कंपनी चाहती है कि टीके की कीमत को 1000 रुपये कर दिया जाए.

150 रुपये तक हो सकता है हॉस्पिटल चार्ज (Nasal Vaccine Price)

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन की हर डोज के लिए 150 रुपये तक चार्ज करने की अनुमति दी गई है. इसी राशि को जोड़कर नेजल वैक्सीन की कीमत 1000 रुपये हो सकती है. नेजल वैक्सीन को सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय (Washington University in St Louis) की लाइसेंस प्राप्त तकनीक पर विकसित किया गया है.