शिखिल ब्यौहार, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नमो युवा रन और नशा मुक्त भारत बने इसके तहत आज भोपाल में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अटल पथ से युवाओं को संदेश देते हुए हरी झंडी दिखा कर दौड़ को रवाना किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद आलोक शर्मा, मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पावर समेत हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज देश भर में नशा मुक्ति को लेकर के अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा भी चल रहा है और इसी के तहत मैराथन दौड़ का आज आयोजन किया गया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश के युवाओं से और जनता से अपील की है कि सभी लोग नशे से दूर रहे और भारत को नशा मुक्त बनाएं।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मानवीय संवेदना: सड़क हादसे में घायल संस्कृति वर्मा को उच्च स्तरीय उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर इंदौर से भेजा मुंबई, इलाज का पूरा खर्च उठाएगी राज्य सरकार
नशा मुक्त अभियान के तहत उन्होंने कहा है मध्य प्रदेश सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है फिर चाहे वह राजधानी भोपाल के ड्रग्स मामले की बात क्यों ना हो। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं समेत सभी के लिए बधाई दी और उन्होंने कहा है कि आज इस नमो युवा मैराथन दौड़ में करीबन 10 हजार युवाओं ने हिस्सा लिया है।
ये भी पढ़ें: सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में MP की बड़ी उपलब्धि, CM डॉ. मोहन की अभिनव पहल ‘संपदा 2.0’ SKOCH गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर के नमो युवा रन को आगे बढ़ाया। पूरे देश में आज इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। भोपाल सहित प्रदेश में ड्रग्स की कार्रवाई को लेकर के उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। फिर चाहे वह भोपाल हो या मध्य प्रदेश का कोई भी शहर, गांव, कस्बा और उन्होंने अपील भी की है कि सभी लोग नशे से दूर रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें