संगरूर। संगरूर जिले के गांव घाबदां स्थित नशा मुक्ति केंद्र से 8 युवक फरार हो गए. इनके भागने के बाद से केंद्र में हड़कंप मच गया है. भागने से पहले उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मी मलकीत सिंह और एक नर्स पर हमला कर दिया. हमले में मलकीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए. पुलिसकर्मी मलकीत सिंह को तुरन्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और फरार युवकों की तलाश की जा रही है. उसके लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. अब देखने वाली बात यह है कि कब अपराधी पकड़ाए जाते हैं.
दवा देने गई नर्स पर हुआ हमला
जानकारी सामने आई है कि केंद्र में युवकों ने उस समय भागने की कोशिश की जब दवाई और रात का खाना दिया जा रहा था. इसी दौरान युवकों ने पहले नर्स पर हमला किया और भागने का प्रयास किया. जब पुलिसकर्मी मलकीत सिंह और अन्य स्टाफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मलकीत को पकड़कर मारपीट की. मलकीत सिंह को गर्दन से पकड़ कर टांगों पर वार किए गए, जिसके बाद वह बेहोश हो गए.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें