रेणू अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब (Liquor) पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच होगी। तीन बार पकड़ने जाने पर जिंदगी भर गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

दरअसल, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह सपत्नीक सोमवार को धार जिले के मनावर (Manawar, Dhar) पहुंचे। जहां वे नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह (Nasha Mukti Shapath Grahan) में शामिल हुए। सीएम शिवराज ने मंच से नशे के नुकसान के बारे में बताया और नशा छोड़ने के लिए नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई।

पुलिस कमिश्नर के नाम पर वसूली: फेसबुक पर बनाए हरिनारायण चारी का फर्जी अकाउंट, फिर आम लोगों से मांगने लगे पैसे

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने तय किया कि 1 अप्रैल 2023 से दारू पीने वाले अहाते बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच होगी। अगर शराब पीकर वाहन चलाते तीन बार पकड़ा गया तो उस पर जिंदगी भर गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं से लूट: बदमाशों ने चाकू मारकर किया घायल, CCTV फुटेज आया सामने

इसके अलावा सीएम शिवराज ने महिलाओं के लिए लाई गई योजनाओं खासकर लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, सांसद छतर सिंह दरबार, उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, संत योगेश जी महाराज सहित भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus