Nashik Woman Suicide Case: महाराष्ट्र के नासिक में महिला ने अपनी शादी के कुछ महीने बाद ही आत्महत्या कर ली। मरने से पहले महिला ने 7 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। इसमें पति के जुल्मों की पूरी स्क्रिप्ट लिखी हुई है। साथ ही तीनों ननद और सास पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। 7 पन्नों के सुसाइड नोट में महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति का अवैध संबंध चल रहा था और वह उसने अपनी गर्लफ्रेंड की अश्लील फोटो दिखाता था। कहता था तेरा जरूर बॉयफ्रेंड होगा। चरित्र शंका के शक में वर्जिनिटी टेस्ट (Virginity Test) भी कराया था। फिलहाल पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए उसके पति और तीन ननदों के साथ सास को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका की पहचान नेहा नाम की महिला की रूप हुई। उसकी शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी और अब उसने अपनी जान दे दी। नेहा ने सात पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा- मेरा नाम नेहा बापू दावरे उर्फ नेहा संतोष पवार है। मेरी शादी 4 जून 2025 को रेशमबांध बुके हॉल में संतोष पंडित पवार के साथ हुई थी। अक्टूबर में हमारी शादी टूट भी गई। उसने लिखा कि थोड़ा-थोड़ा मरने अच्छा है कि एक ही बार जान दे दी जाए।
नेहा ने सुसाइड नोट में आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर शक करता है। यहां तक कि उसके पति ने उसका वर्जिनिटी टेस्ट भी कराया था। नेहा ने लिखा कि वह हमेशा यही कहता है कि तू खूबसूरत है। तेरा जरूर कोई बॉयफ्रेंड होगा। यही नहीं नेहा का पति संतोष उसकी मां के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल करता और गालियां देता था। उसने ये भी लिखा कि उसकी तीनों ननदें उसे परेशान करती हैं और सास भी उसे छोटी-छोटी सी बातों पर तानें मारती रहती हैं। उसकी सास ने भी एक बार नेहा से ये तक पूछा था कि उसे पीरियड्स आ रहे हैं या नहीं।

प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें दिखाता था पति
नेहा ने अपने पति के अवैध संबंधों का भी सुसाइड नोट में जिक्र किया है। नेहा ने लिखा कि संतोष ने उसे अपनी प्रेमिका के साथ अश्लील तस्वीरें दिखाईं। जब वह मायके चली गई तो वह उसकी मां को भी परेशान करने लगा। नेहा ने लिखा कि इस सब से तंग आकर मैंने मरने का फैसला किया। रोज थोड़ा-थोड़ा मरने के बजाय, मैं एक ही बार अपनी जान दे दूं। अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया और आरोपी पति, तीनों ननदे और सास को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

