Maharastra: महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर 800 फीट गहरी खाई में गिर गई। भीषण हादसे में एक ही परिवार के 6 members की मौत हो गई। सभी पीड़ित सप्तश्रृंगी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में हुए सड़क हादसे में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है.पुलिस से मिली के अनुसार, छुट्टी होने की वजह से पटेल परिवार के छह लोग इनोवा कार से सप्तश्रृंगी माता मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान घाट एरिया में गणेश प्वाइंट के पास कार का नियंत्रण छूटा और कार सुरक्षा बैरिकेड तोड़कर खाई में जा गिरी।इस दौरान भंवरी वॉटरफॉल के पास sharp turn पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी उसने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद इनोवा सड़क किनारे से फिसलते हुए सीधे 800 feet गहरी खाई में जा गिरा। कार में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों ने पुष्टि की करते हुए बताया कि, हादसे के शिकार सभी छह लोग पटेल परिवार के सदस्य थे और वे मंदिर दर्शन के लिए एक साथ यात्रा कर रहे थे। मृतकों में विट्ठल पटेल (65), लता पटेल (60), कीर्ति पटेल (50), रसीला पटेल (50), पचन पटेल (60) और मनीबेन पटेल (60) के तौर पर हुई है। हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m