स्पोर्ट्स डेस्क- एम एस धोनी भारतीय क्रिकेट का वो चेहरा है अगर वो टीम में रहें तो सुर्खियों में रहते ही हैं और अगर वो टीम से बाहर चलें तो भी सुर्खियों में रहते हैं, पिछले कुछ महीने में ये देखने को बखूबी मिला है।
एम एस धोनी को लेकर अक्सर एक बात पिछले कुछ महीने से चर्चा का विषय है कि एम एस अपने करियर को लेकर क्या फैसला करेंगे, क्या माही टीम इंडिया में वापसी करेंगे, या फिर टीम से बाहर रहते ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, इस पर अक्सर अलग अलग दिग्गज अलग अलग राय आती रहती है।
लेकिन अब एम एस धोनी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अब बड़ी बात कह दी है।
नासिर हुसैन ने कहा है कि एम एस धोनी को संन्यास के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि अगर वो एक बार चले गए तो लौटकर नहीं आएंगे, नासिर हुसैन ने कहा मेरा मानना है कि अभी धोनी के पास इंडियन क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है।
एम एस को लेकर नासिर हुसैन कहते कि एक दो मैच में धोनी टारगेट का पीछा करते हुए असफल जरूर हुए हैं, जैसा कि वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में हुआ था।
लेकिन उनके अंदर अभी भी काफी टैलेंट है, आप जो चाह रहे हैं उससे सावधान रहिए क्योंकि अगर धोनी एक बार चले गए तो फिर वो वापस नहीं आएंगे।
गौरतलब है कि एम एस धोनी ने टीम इंडिया को बहुत कुछ दिया है, बतौर कप्तान टीम को नए नए एचीवमेंट दिलाए हैं, देश के सफल कप्तानों में से एक हैं, अपनी कप्तानी,बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग, और खेल की समझ को लेकर काफी नाम कमाया है, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से ही माही टीम इंडिया से बाहर हैं, तभी से उनके क्रिकेट करियर को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं, कि एम एस धोनी क्या टीम इंडिया में वापसी करेंगे, या फिर टीम इंडिया से बाहर रहते ही संन्यास ले लेंगे।