बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन से कंटेस्टेंट्स के बीच के लड़ाई-झगड़ों ने अभी से लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है. इसके अलावा शो में प्यार के फूल भी खिलने लगे हैं. यूट्यूबर मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) और नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) की दोस्ती के बाद उनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है.

मृदुल को डांस सिखाते नजर आईं नतालिया

बता दें कि हाल ही में बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का एक प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि यूट्यूबर मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) और नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) साथ में डांस कर रहे हैं. दरअसल, मृदुल को डांस करना नहीं आता है, तो नतालिया खुद उनको सालसा सिखा रही हैं. फुल डेडिकेशन के साथ यूट्यूबर भी डांस सीख रही हैं. इस दौरान दोनों के बीच केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बीबी के घर की बहू बनीं नतालिया

इस प्रोमो से पहले एक और प्रोमो सामने आया था जिसमें घरवाले नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) को बिग बॉस की बहू बताते नजर आ रहे हैं. इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्त करते हुए सभी को थैंक यू मेरी जान कहती हैं. ये सुनते ही गौरव मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि अब तो बारात पोलैंड ही जाएगी. क्योंकि नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) पोलैंड की रहने वाली हैं.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

दर्शकों को पसंद आ रही दोनों की केमिस्ट्री

बता दें कि मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) और नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) की क्यूट केमिस्ट्री अब फैंस को पसंद आ रही है. वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स भी कह रहे हैं कि शायद ये दोनों बिग बॉस 19 के होने वाले कपल हैं.