स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने एशेज सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि अगले महीने शुरू हो रही एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम इंग्लैंड (England) पर 5-0 से जीत दर्ज करेगी. इससे पहले सात से 11 जून तक ‘द ओवल’ में ऑस्टेलिया को भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलना है. एशेज की शुरुआत 16 जून से होगी. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. दोनों देशों के खिलाड़ियों ने एशेज पर बयानबाजी करना शुरू कर दिया है.

बता दें कि ऐशज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. यह संभवत: आखिरी बार है जब कोई टेस्ट सीरीज पांच मैचों की खेली जाएगी. इंग्लैंड अभी जिस तरह का टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है, उसे उसके घर में क्लीन स्वीप करना बेहद मुश्किल होगा. हालांकि, लियोन ने कहा कि मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है कि हम आगामी एशेज सीरीज 5-0 से जीत सकते हैं. मैं कभी भी किसी मैच में यह सोचकर मैदान में नहीं उतरा कि हम अच्छा मुकाबला नहीं कर पाएंगे या मैच जीत नहीं पाएंगे. मुझे पता है कि आप लोगों के लिए यह एक हेडलाइन है, लेकिन मेरी राय में, मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए जो भी मैच खेलता हूं, उसे जीतने के इरादे से मैदान में जाता हूं. मैं इसी यकीन के साथ इंग्लैंड जा रहा हूं.

इंग्लैंड की टीम 2015 के बाद से एशेज सीरीज नहीं जीत पाई है. टीम ने आखिरी बार एलिस्टर कुक की कप्तानी में 2015 के एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से धूल चटाई थी. इसके बाद 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया. 2019 की एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई. फिर 2021-22 में कंगारूओं ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया. एशेज सीरीज की शुरुआत 16 से 20 जून तक एजबेस्टन में होने वाले पहले टेस्ट से होगा. इसके बाद लॉर्ड्स (28 जून से दो जुलाई), लीड्स (छह से 10 जुलाई), मैनचेस्टर (19 से 23 जुलाई) और फिर केनिंग्टन ओवल (27 से 31 जुलाई) को मुकाबले खेले जाएंगे.