सत्यपाल राजपूत, रायपुर। नवाचार मिस्ड कॉल गुरूजी आइडिया चोरी करने का आरोप सहायक शिक्षक गौतम शर्मा ने लगाया है. गौतम शर्मा ने चोरी का आरोप लगाते हुए शिक्षिका को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में न्याय नहीं मिलने पर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है.

शिक्षक गौतम शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि नवाचार मिस्ड कॉल गुरूजी मेरा आईडिया है, इसका प्रमाण है, शिक्षा सचिव के पोस्ट उनके द्वारा लिखे लेख में कोरोना काल में मेरे द्वारा किए मिस्ड कॉल गुरूजी के माध्यम से बच्चों को पढ़ना उनकी समस्य़ों का समाधान करना सभी को शामिल किया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश प्रेस के लिए जारी विज्ञप्ति, नवाचार को लेकर लिखे ब्लॉक सभी तथ्य है, लेकिन रायपुर के एक शिक्षिका ने मेरे आईडिया को चोरी कर मिस्ड कॉल बहन जी कर नेशनल लेवल का अवार्ड के साथ मुख्यमंत्री अलंकरण सम्मान दिया गया है.

इन जगहों में उल्लेख

मोह्ल्ला क्लास, 24 जुलाई स्कूल में हुआ है, 28 जुलाई को बेबीनार मुमकीन है में प्रस्तुत किया, फिर कलेक्टर के आदेश पर 30 जुलाई को सूरजपुर में लागू किया गया है. उसके बाद पूरे बस्तर में लागू किया गया, फिर स्कूल शिक्षा विभाग का न्यूज लेटर शिक्षा के गोठ में 22 जिलों में लागू करने के साथ मेरे को श्रेय दिया गया है, एक पेज का न्यूज कवर किया गया.

नोटिस में ये बातें

वकील नीरज वर्मा के जरिए भेजे नोटिस में कहा है कि शिक्षा विभाग का एक राज्य स्तरीय बेबीनार हुआ है, उसमें सभी ने आइडिया प्रस्तुत किए थे, उस दौरान सुनीला फेंकलिन ने दूसरे विषय पर नवाचार प्रस्तुत की थी, उसके कुछ समय बाद उन्हे मिस्ड कॉल गुरूजी को एडिट कर मिस्ट कॉल मैडम बहन जी कर दी इसको लेकर कॉपी राईट एक्ट के तहत एक लिगल नोटिस भेजा गया है. नोटिस में माफीनामा मांगा गया है. साथ ही कहा कि भविष्य में ऐसा दोबारा ना करें. नोटिस का जवाब मिला है वह भ्रामक एवं तथ्यहीन है, इसलिए जल्द ही कोर्ट जाएंगे.

आरोप गलत

शिक्षिका सुनीला फ्रैंकलिन ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है, इसमें कोई आधार नही है, मैं अपने क्षेत्र धरसींवा में काम कर रही हूं, आरोप लगाने वाले अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उनका मिस्ड क़ॉल गुरूजी है, मेरा मिस्ड कॉल बहन जी है, मै जो काम कर रही हूं, मेरे उच्च अधिकारियों को पता है. सबको अवार्ड के फार्म भरना था, मैं भरी वो नहीं भरे तो मैं क्या कर सकती हूं.

नोटिस का दे दिया जवाब

शिक्षिका सुनीला फ्रैंकलिन ने बताया कि नोटिस आया है. मेरे पास नोटिस की जवाब दे दी हूं. मिस्ड कॉल बहन जी मेरा पर्सनल नवाचार है, उनका कोई पेटेंट नहीं है, ना कोई कार्रवाई बनती है, मिस्ड कॉल नवाचार नहीं है, बैंक में पहले से चल रहा है.

अवार्ड से पहले शिकायत

जिस दिन अरविंदो सोसायीटी ने मिस्ड कॉल मैडम को अवार्ड के लिए फाइनल किया गया, उसके दूसरे दिन सूचना मिलते ही मूल आइडिया वाले गौतम शर्मा ने अरविंदो सोसायीटी से लिखित में शिकायत की, बावजूद नाम अवार्ड के लिए फाइनल किया गया.

अरविंदो सोसायीटी की राय

अरविंदो सोसायीटी कोऑर्डिनेटर पवन द्विवेदी रायपुर ने दो टूक कहा कि इसमें मैं कुछ नहीं कह सकता है जो जानकारी लेना है वो दिल्ली से मिल सकता है, जो सूचना मिली थी दिल्ली भेज दिया गया है.

लोक शिक्षा संचालक जितेंद्र शुक्ला ने दो टूक कहा कि मुझे इस विषय में जानकारी नहीं है.