देहरादून में 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस 2025 का शुभारंभ हो गया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। तीन दिनों तक चलने वाले इसे कार्यक्रम में देश-विदेश से कई प्रतिनिधि उत्तराखंड पहुंचे हैं जो इस कॉन्फ्रेंस के दौरान देश को 2047 तक विकसित बनाने के लिए पारंपरिक विषयों पर चर्चा करेंगे। वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर सचिव मुख्यमंत्री और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को सुशासन उत्कृष्टता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सम्मानित भी किया।

तीन दिवसीय सम्मेलन में लेंगे देश और विदेश के प्रतिनिधि

देहरादून के एक निजी होटल में तीन दिनों तक चलने वाले इस कांफ्रेंस में देश और दुनिया के कई पब्लिक रिलेशन से जुड़े प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं जो देश को परंपराओं के समन्वय के साथ किस तरह से 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाया जाए उन विषयों पर चर्चा करेंगे। इस चर्चा के दौरान कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सभी मेहमानों के सुझाव भी सरकार को मिलेंगे जिन्हें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्य योजना बनाने जाएगा में समाहित किया जाएगा।

देश दुनिया से आए मेहमानों को दिखेगी उत्तराखंड कि झलक

देहरादून के एक निजी होटल में आज से शुरू हुए तीन दिवसीय 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक कॉन्फ्रेंस 2025 में देश और दुनिया से आए मेहमानों के लिए उत्तराखंड के कई उत्पादों की प्रदर्शनियों के स्टॉल भी लगाए गए हैं जिसमें हाउस ऑफ़ हिमालय के उत्पादों, प्रदेश की एपण कला और यहां के पारंपरिक परिधान पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई है जो उत्तराखंड कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे देश और विदेश के मेहमानों के लिए नया अनुभव होगी जिससे सभी मेहमान राज्य की संस्कृति की झलक को भी अनुभव कर सकेंगे।

DG सूचना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर किया सम्मानित

47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस 2025 के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर सचिव मुख्यमंत्री और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को प्रशासनिक दक्षता प्रदर्शित और सुशासन के लिए सुशासन उत्कृष्टता अवार्ड मिलने पर सम्मानित भी किया। वहीं सामान मिलने के बाद अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनको जानकारी दी गई थी कि गुड गवर्नेंस के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है जिसके मिलने पर नई जिम्मेदारी बनती है उन्होंने कहा कि जब भी किसी को कोई सम्मान मिलता है तो जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व दोनों साथ लेकर आता है।

कॉन्फ्रेंस में आए विचार से विकसित भारत के संकल्प में योगदान देंगे- सीएम धामी

ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस 2025 का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कॉन्फ्रेंस के लिए देश और दुनिया से उत्तराखंड पहुंचे पब्लिक रिलेशन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिनों तक इस सम्मेलन में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विषयों पर चर्चा की जाएगी जिसमें सरकार को जन सहभागिता जुड़ने का भी अवसर मिलेगा उन्होंने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस के दौरान देश दुनिया के प्रतिनिधि जो चर्चा करेंगे उसमें उनके कुछ सुझाव भी आएंगे जो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम योगदान देंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H