रायपुर। राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर आईएसबीएम विश्वविद्यालय, रायपुर में आज एक प्रेरणादायी एवं जनजागरूकता से परिपूर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और समय पर पहचान की महत्ता को रेखांकित करना रहा।

बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात् विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की ओर से स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमें अतिथियों, विद्यार्थियों तथा संकाय सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित डाॅ. प्रियंका खत्री ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई की शुरुआत जागरूकता से होती है। उन्होंने बताया कि कैंसर के विभिन्न प्रकारों, लक्षणों और प्रारंभिक जांच की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए। डॉ. खत्री ने कहा “कैंसर से जंग की शुरुआत जागरूकता से होती है; समय पर पहचान ही जीवन की सुरक्षा है।”
इसके बाद डाॅ. त्रिलोक चन्द बाघ ने आधुनिक जीवनशैली और खानपान में हो रहे बदलावों को कैंसर के बढ़ते जोखिम का प्रमुख कारण बताया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ और नियमित स्वास्थ्य जांच कराएँ। उन्होंने प्रसिद्ध व्यक्तित्वों अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, हीना खान और क्रिकेटर युवराज सिंह के साहसिक संघर्षों का उदाहरण देते हुए कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को भी दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच से हराया जा सकता है।
डाॅ. बाघ ने युवराज सिंह के जीवन से जुड़ा प्रेरक प्रसंग साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने कैंसर से जूझने के बाद न केवल मैदान पर वापसी की, बल्कि अपनी कहानी से लाखों लोगों को हिम्मत और आशा दी। इस प्रेरक प्रसंग से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और जज्बे का संचार हुआ।
कार्यक्रम के समापन सत्र में माननीय कुलपति प्रो. आनंद महलवार ने कहा “स्वस्थ समाज की नींव जागरूक नागरिकों पर टिकी होती है। हम सभी का कर्तव्य है कि कैंसर के खिलाफ जनजागरूकता को एक जनांदोलन का रूप दें।” उन्होंने विद्यार्थियों से स्वस्थ आदतें अपनाने और दूसरों को जागरूक करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कुलाधिपति विनय अग्रवाल एवं रजिस्ट्रार बी. पी. भोल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अतिथियों, आयोजकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, प्राध्यापकगण और विश्वविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। समापन के साथ ही सभी ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और समय पर जांच की आवश्यकता को हर स्तर तक पहुँचाने में अपनी भूमिका निभाएँगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

