कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) दौरे पर मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह तोमर (National President Ravindra Singh Tomar) पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में फूलबाग से शब्द प्रताप आश्रम तक मानव अधिकार जागरूकता रेली निकाली गई। जिसमें बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए।

इस दौरान रविंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, देशभर से आ रही मानवाधिकार हनन की समस्याओं को प्रधानमंत्री कार्यालय के जरिए निराकृत कराया जा रहा है। आयोग का मकसद है कि सभी लोगों को रोटी कपड़ा, मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं निरंतर मिलती रहे।

वेयर हाउस मालिक समेत 7 पर FIR, जांच में गेहूं खरीदी में गड़बड़ी और 40 लाख का अनाज मिला था गायब

उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश और ग्वालियर के कई निजी स्कूलों में RTE के उल्लंघन की शिकायतें मिली थी। इसके लिए प्रदेश भर के कलेक्टरों को पत्र भेज कर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया था।।जिससे मनमानी फीस वसूलने वाले ग्वालियर के तीन निजी स्कूलों पर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि, जनता के हक पर डाका डालने वाली राशन की दुकानों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। तोमर ने कहा कि पूरे देश भर में अब मानव अधिकार को लेकर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें मानव अधिकार से जुड़े कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों को जागरुक करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m