नई दिल्ली. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के नगर निगम व पंचायत चुनाव में मिली जीत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के सुशासन का ही नतीजा है कि विधानसभा के बाद से लगातार जनता का विश्वास कांग्रेस पर प्रगाढ़ होता जा रहा है. इसके लिए सभी को हार्दिक बधाई.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विजयी अभियान लगातार जारी है. नगरीय निकाय चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज की. कांग्रेस ने 10 में से 10 नगर निगम पर कब्जा जमाया. हाल के पंचायत चुनाव में भी भाजपा को बुरी तरह से हराया. जनपद पंचायत के 145 में से 109 सीट पर जीत हासिल की. वहीं 27 जिला पंचायत में से 20 में कांग्रेस उम्मीदवार अध्यक्ष निर्वाचित हुए.

, मुख्यमंत्री श्री

और समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।