सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। देशभर में आज किसान दिवस मनाया जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ के किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ एक दिन उपवास रखा है. संगठनों ने राजधानी के अबंडकर चौक में धरना दिया. यहां मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
आंदोलन में शामिल हुए सीटू के राज्य सचिव धर्मराज महापात्रा ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि इस कानून से किसान आजाद है, लेकिन हमने आजादी मांगी ही नहीं तो हमें आजादी क्यों दी गई, इतनी ज्यादा ठंड में किसान आंदोलन पर है. 40 से ज्यादा किसानों की मौत हो गई है, लेकिन फिर भी केंद्र की मोदी सरकार कानून को वापस नहीं ले रही है. आज किसान दिवस के दिन हम उपवास है,
हमने बाकी लोगों से भी अपील की है कि 1 वक़्त का खाना न खाएं, जिससे किसानों के आंदोलन को समर्थन मिले, केंद्र की मोदी सरकार से कहना चाहता हूं कि जितनी जल्दी हो सके इस कानून को वापस ले, इस आंदोलन में पूरे प्रदेश के लगभग 1 हजार लोग शामिल होंगे.
बता दें कि श्रमिक संगठन, सीटू, माकपा, किसान संगठन समेत तमाम संगठनों ने एक साथ मिलकर उपवास रखा है. केंद्र सरकार से तीनों के कृषि कानून वापस लेने की मांग की जा रही है.