National Film Awards 2023 : 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान हो गया है. नेशनल फिल्म अवॉर्ड देश के प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में से एक है. इसकी स्थापना 1954 में की गई थी. भारत सरकार के फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा इस भारत रे इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इंडियन पैनोरमा के साथ 1973 में प्रशासित किया गया था.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के इवेंट में अल्लू अर्जुन को पुष्पा के बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड का आलिया भट्ट और कृति सेनन को दिया गया है. जिसमें आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन को मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान दिया गया है.

सदार उधम सिंह ने जीता बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड

सदार उधम सिंह ने बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता है. इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था. इस फिल्म में उधम सिंह का रोल विक्की कौशल ने निभाया था.

देखिये किस-किस को मिला अवॉर्ड?

बेस्ट नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन- द कश्मीर फाइल्स

बेस्ट पॉपुलर फिल्म- RRR

बेस्ट फीचर फिल्म- रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा/ RRR

बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगुबाई काठियावाड़ी

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह

बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर- सरदार उधम सिंह

बेस्ट एडिटिंग- गंगुबाई काठियावाड़ी

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- सरदार उधम सिंह

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी (मिमी)

बेस्ट चाइल्स आर्टिस्ट- भाविन रबारी

बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गंगुबाई काठियावाड़ी), कृति सेनन (मिमी)

बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा द राइज)

बेस्ट डायरेक्शन- निखिल महाजन (गोदावरी-द होली वाटर)

जानिए क्यों दिया जाता है National Film Awards

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को तीन कैटेगरी फीचर, नॉन-फीचर और बेस्ट राइटिंग इन सिनेमा में दिया जाता है. इस सम्मान को देने का मतलब है कि देश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना. इसके लिए एक जूरी विजेताओं की एक लिस्ट तैयार करती है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें