शिवम मिश्रा. रायपुर. राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी के वीआईपी रोड स्थित राजीव स्मृति वन (उर्जा पार्क) में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और वन शहीद स्मारक का अनावरण किया. इस मौके पर सीएम साय ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधे रोपकर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया. सीएम साय ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वन संपदा की सुरक्षा के लिए जितने भी लोग शहीद हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. वन माफियाओं और पशुओं के संक्रमण से कई वन कर्मी शहीद हुए हैं,  इस तरह की घटना को रोका जा इसके लिए निर्देश दिए गए हैं.

वहीं बस्तर में बाढ़ के हालात को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर में बारिश ज्यादा हो रही है, बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं. अभी तक कोई जन हानि नहीं हुई है. बस्तर में राहत कार्य के लिए प्रशासन की टीम मुस्तैद है.

बता दें, वन तथा वन्य प्राणी और पर्यावरण की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले वन शहीदों के स्मृति में हर साल राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाता है.  प्रदेश में अब तक 35 वन कर्मी अपनी सेवा के दौरान शहीद हो चुके हैं. उन्हें नमन करते हुए राजधानी के राजीव स्मृति वन में 2 मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप औऱ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजूद रहे.