देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल में बास्केटबॉल 3×3 टूर्नामेंट का शानदार समापन हुआ। जिसमें पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश ने पुरुषों के फाइनल में केरल को 22-20 से हराकर जीत दर्ज की, जबकि महिला वर्ग में तेलंगाना ने केरल को 21-11 के बड़े अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

READ MORE : 38th National Games : हॉकी मैच के दौरान हुआ हादसा, खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल, अस्पताला में भर्ती

पुरुषों के सेमीफाइनल में केरल ने तमिलनाडु को 16-15 से कड़े मुकाबले में हराया, जबकि मध्य प्रदेश ने तेलंगाना को 18-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग में, तेलंगाना ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को 18-11 से मात दी, वहीं केरल ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 13-10 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।

READ MORE : मकान में जिंदा जला बुजुर्ग : लकवाग्रस्त होने के कारण बिस्तर से नहीं उठ पाया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

नीरज जोशी ने किया कमाल

वहीं उत्तराखण्ड के लाल नीरज जोशी ने नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नीरज जोशी का यह सफर संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन अपनी मेहनत और उत्तराखण्ड सरकार की खेल नीतियों से प्रेरित होकर उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। नीरज ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार की प्रोत्साहन राशि और सरकारी नौकरी की नीति से प्रदेश के खिलाड़ियों को एक नई दिशा मिली है। इससे आने वाली पीढ़ी भी खेलों की ओर आकर्षित होगी और उत्तराखण्ड का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।