National Games 2025: राष्ट्रीय खेलों में शनिवार को मेजबान उत्तराखंड ने रोबोटिक तकनीक से जुड़ी पहल कर सभी को सुखद अनुभूति से भर दिया. मौका था एथलेटिक्स इवेंट की मेडल सेरेमनी का. रिमोट कंट्रोलर की कमांड से ‘मौली रोबोट’ में हरकत शुरू हुई. वह एक ट्रे में मेडल लेकर विजेताओं के पास पहुंचा. अतिथियों ने मेडल उठाए और विजेताओं के गले में पहना दिए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा अभिनव पहल भी पूरे देश को दिखाई दे रही है. सरकार की कोशिश है कि नई तकनीक का पूरा लाभ लेते हुए खेलों के विकास के लिए कार्य किया जाए.
इसे भी पढ़ें- CM धामी ने 609 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले-किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का करेंगे काम
राष्ट्रीय खेलों में हालांकि एथलेटिक्स इवेंट को छोड़कर अन्य में परंपरागत रूप से ही मेडल सेरेमनी आयोजित की गई. यानी हाथ में ट्रे लेकर युवतियां ही विजेताओं के लिए मेडल लाई. एथलेटिक्स के करीब 40 इवेंट होने हैं. खेल निदेशक प्रशांत आर्या के अनुसार, एथलेटिक्स के अधिकतर इवेंट में मेडल सेरेमनी के दौरान ‘मौली रोबोट’ का ही इस्तेमाल किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- National Games 2025: 10,000 मीटर रेस में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने जीता गोल्ड मेडल, UK की अंकिता को मिला रजत पदक
उत्तराखंड पुलिस की ड्रोन टीम के विपिन कुमार, दीपांकर बिष्ट, प्रशांत चंद्र, दीपक बिष्ट, अभिषेक कुमार, प्रज्ज्वल रावत ने एक निजी फर्म के साथ मिलकर करीब डेढ़ महीने मौली रोबोट प्रोजेक्ट पर काम किया. मेडल सेरेमनी में जहां ‘मौली रोबोट’ ने काम किया, वहीं डिस्कस के इवेंट के दौरान एक अन्य रोबोट ने सहयोग किया. ओलंपियन मनीष रावत के अनुसार मेडल सेरेमनी में रोबोट का इस्तेमाल उन्होंने पहली बार देखा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें