स्पोर्ट्स डेस्क. नेशनल गेम्स में पहला स्वर्ण पदक जीतने के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत (B. Sai Praneeth) विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष-25 में वापसी करना चाहते हैं. COVID-19 महामारी उनके लिए काफी भयावह साबित हुई थी, जिससे उनका प्रदर्शन काफी प्रभावित हुआ था. उन्होंने 2017 में लगातार कुछ बड़े खिलाड़ियों को हराया था. उन्होंने 2017 में सिंगापुर सुपर सीरीज खिताब और 2019 में विश्व चैम्पियनशिप का कांस्य पदक भी जीता था. लेकिन महामारी के कारण दुनिया भर में लगे लॉकडाउन से सब रूक गया. जिसमें प्रणीत का करियर भी शामिल था. विश्व रैंकिंग में 2019 में दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी से वह इस वर्ष सितंबर में 41वें स्थान पर खिसक गए.

प्रणीत (B. Sai Praneeth) ने सूरत में 36वें नेशनल गेम्स में पुरुष बैडमिंटन खिताब जीतने के बाद कहा कि मेरा करियर 2017 तक ऊंचाई की ओर बढ़ रहा था. मैं अपने खेल के शिखर पर था और आत्मविश्वास से लबरेज था. लेकिन दुर्भाग्य से लॉकडाउन गया. जो कि मेरे लिए बड़ी आपदा साबित हुआ. मेरी ट्रेनिंग रूक गई. मैं घर पर बैठा था.

खेल में खुद पर भरोसा करना बहुत जरूर

प्रणीत की लय ही नहीं बल्कि उनके आत्मविश्वास पर भी इसका प्रभाव पड़ा. कुछ चोट लग गईं. लेकिन अब हैदराबाद का यह खिलाड़ी खुद को लय में महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि खेल में खुद पर भरोसा ही अहम होता है. एचएस प्रणय पर नेशनल गेम्स में मिली जीत आगे मेरे लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता जितना जल्दी हो सके विश्व रैंकिंग में टॉप-25 में जगह बनाने की है. मुझे अपनी फिटनेस पर काम करना होगा, ताकि मैं कई टूर्नामेंट खेल सकूं.

इसे भी पढ़ें :