बिलासपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बिलासपुर में सड़क सुरक्षा माह के 7वें दिन हेलमेट जन जागरूकता पर स्थानीय लड़कियों और महिलाओं ने हेलमेट बाइक रैली निकाली. रैली में युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जागरूकता का संदेश दिया. इस अवसर पर रैली में शामिल सभी युवतियों को ‘ट्रैफिक मितान’ संबंधी टैग भी लगाया था.

रैली को अरपा रिवर यू से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आज की इस हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का नेतृत्व बिलासपुर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप, डीएसपी सृष्टि चंद्राकर निमिषा पांडे, ललिता मेहर, स्नेहिल साहू ने किया. इसके साथ ही बिलासपुर के अनेक एनजीओ संस्थाओं की महिला सदस्य एनएसएस, एनसीसी सीनियर डिवीजन की छात्राएं सड़क सुरक्षा आयोजन समिति की महिला सदस्य सहित बिलासपुर की बहुत सी युवतियों ने भाग लिया.

इस अवसर पर युवतियां ड्रेस कोड सफेद रंग की टीशर्ट, सलवार सूट और हेलमेट पहनने के साथ ही मास्क पहनकर रैली में शामिल हुई. रैली रिवर यू से प्रारंभ होकर सरकंडा, राजकिशोर नगर, गुरु नानक चौक, रेलवे परिक्षेत्र, तार बाहर से लिंक रोड होते हुए पुलिस लाइन स्थित बिलासागुड़ी में पहुंच कर समाप्त हुई. बिलासागुड़ी में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आज की रैली में भाग लिए सभी युवतियों और महिलाओं को प्रोत्साहन स्वरूप बिलासपुर पुलिस की ओर से प्रशंसा पत्र दिया.

आज के इस संपूर्ण कार्यक्रम में समन्वयक निरीक्षक कलीम खान थाना प्रभारी कोतवाली और कार्यक्रम दौरान मंच संचालन व्याख्याता मुकुल शर्मा मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला ने किया. 25 जनवरी को जिले के पारा और बेलतरा में जिला रोड सेफ्टी सेल यातायात की टीम और थाना रतनपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.