नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने पंजाब के उद्योंगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. NGT ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पंजाब के 85 उद्योगों को बंद करने के आदेश जारी कर दिया है. इसके अलावा करीब 4452 औद्योगिक इकाइयों को शो कॉज नोटिस भी जारी किया है.

केंद्रीय राज्य पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के अनुसार पंजाब में 25,374 औद्योगिक इकाइयां हैं, जिनमें से 2,906 बंद हो चुकी हैं, लेकिन 22,468 अभी भी चल रही हैं. 6,293 उद्योग पंजाब में पर्यावरण मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते पंजाब की पांच नदियां प्रदूषित हो रही हैं.

जानकारी के मुताबिक पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर बार-बार चेतावनी देने के बाद भी पंजाब में 28% चालू औद्योगिक इकाइयां पर्यावरण मानकों का पालन नहीं कर रही थी. जिसके चलते NGT ने आदेश दिया है.

NGT ने केंद्रीय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ भी मामला दर्ज नहीं किया गया है. उद्योगों को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से उद्योग स्थापित करने और उसके संचालन के लिए सहमति लेनी होती है. ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जाती है.