राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड की निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने जनपद ऊधमसिंह नगर की स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा जिला चिकित्सालय रूद्रपुर के अन्तर्गत सभी वार्डों, एस.एन.सी.यू., लेबर रुम, इमरजेंसी, मैमोग्राफी, रेडियोलॉजी, डी.आई.पी.एच.एल. लैब, नि:शुल्क जांच योजना, टैली-रेडियोलॉजी तथा ओ.पी.डी. कक्षों का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय रुद्रपुर का निरीक्षण कर वहां संचालित डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्हें अवगत कराया गया कि हर महीने करीब 700 से ज्यादा डायलिसिस किए जा रहें है. अत्यधिक डायलिसिस होने के कारण मरीजों को परेशानी आ रही है जिसके लिए मिशन निदेशक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के अन्य चिकित्सा इकाइयों में भी डायलिसिस सेंटर स्थापित करने के लिए प्रस्ताव मिशन कार्यालय को भेजें.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड में अब विदेशी भाषाएं भी पढ़ सकेंगे नर्सिंग के छात्र, मुख्य सचिव ने बैठक में दिए निर्देश

उन्होंने जिला चिकित्सालय की साफ-सफाई व्यवस्था के अन्तर्गत शौचालय का भी निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय में निर्माण कार्य, क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनएचएम के अंतर्गत रिक्त पदों को आचार संहिता के बाद शीघ्र भरा जाए.

समीक्षा के दौरान गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की गंभीर समस्या को हल करने के लिए T3 रणनीति–टेस्ट, ट्रीट, टॉक के कार्यान्वयन पर मिशन निदेशक ने जोर दिय. उन्होंने कहा कि टी-3 रणनीति एनीमिया की समय पर पहचान, उपचार और परामर्श को प्राथमिकता देती है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एनीमिया जांच और उपचार स्थलों पर आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, गंभीर एनीमिया के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य केंद्रों को सभी आवश्यक संसाधनों से युक्त किया जाए, आवश्यक सामग्रियों की सूची तैयार कर उस पर सख्त अनुपालन और निगरानी की जाए.

इसे भी पढ़ें : UCC को लेकर CM धामी का बड़ा बयान, कहा- जनवरी में लागू होगी समान नागरिक संहिता, सभी विभाग अपने स्तर पर कर रहा काम

मिशन निदेशक द्वारा जनपद में संचालित कार्यक्रम जननी सुरक्षा योजना, आशा डी.बी.टी., फैमिली प्लानिंग, एन.सी.डी., क्वालिटी से सम्बन्धित प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी तथा निर्देश दिया गया कि आशाओं से संबंधित समस्त प्रोत्साहन भत्ता एवं लाभार्थियों को मिलने वाला डी.बी.टी. का ससमय भुगतान किया जाए. मिशन निदेशक द्वारा जनपद ऊधमसिंह नगर स्थित जिला क्षय केंद्र के निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली एवं स्टेट ड्रग स्टोर में टी.बी. के दवाईयों की उपलब्धता का निरीक्षण किया. जिसमें वर्तमान में समस्त दवाईयां उपलब्ध पाई गई. उन्होंने जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देश दिया कि भविष्य में भी टीबी की दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चत करने के लिए ससमय उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाए. उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर चुटकी देवरिया का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.