शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी कार्यालय का घेराव करने जा रहे जीतू पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं पर वाटर केनन का प्रयोग कर उन्हें रोका गया।

नेशनल हेराल्ड मामले में सियासी उबाल: भोपाल में भाजपा दफ्तर का घेराव करेगी कांग्रेस, जीतू पटवारी के नेतृत्व में 3 बजे कूच करेंगे कार्यकर्ता

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ED की कार्रवाई और न्यायालय से राहत मिलने के मामले में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि गांधी परिवार को भाजपा ने फंसाया है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यालय की ओर कूच किया। रास्ते में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया।

इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से कांग्रेस नेतृत्व को बड़ी कानूनी राहत मिली है। जिसके बाद भोपाल में सियासी पारा चढ़ा और कांग्रेस ने भाजपा पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया।

जीतू पटवारी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के मनगढ़ंत आरोपों को अदालत का खारिज किया जाना सत्ता के दुरुपयोग पर करारा तमाचा है। भाजपा के इसी तानाशाही रवैये के खिलाफ आज सभी साथियों के साथ भाजपा कार्यालय का घेराव किया।

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?

साल 2012 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और यंग इंडियन कंपनी के बीच हुए लेन-देन पर सवाल उठाए। आरोप था कि गांधी परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी ‘यंग इंडियन’ ने AJL के 90 करोड़ रुपये के कर्ज को अपने नाम कर करोड़ों की संपत्तियों का अवैध लाभ उठाया। ED इसी वित्तीय हेराफेरी की जांच कर रही थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H