रायपुर. नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है. इसके विरोध में कांग्रेसियों का संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन जारी है. छग में भी ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में हजारों की संख्या में कांग्रेसी शामिल होकर हल्ला बोला.
प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री शिवकुमार डहरिया, अनिला भेड़िया सहित कई विधायक और हजारों कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार और ईडी को ललकारते हुए कहा कि हिम्मत है तो पूछताछ का लाइव प्रसारण किया जाए. जब सरकार बदलेगी तो फिर क्या अधिकारी क्या जवाब अधिकारी देंगे. ईडी के अधिकारी छत्तीसगढ़ में घूम रहे हैं. जहां अपराध हो वहां कार्रवाई हो.
चिटफंड घोटाले की जांच करें अधिकारी
सीएम भूपेश बघेल ने पनामा पेपर मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ईडी रमन सिंह और उनके परिवार पर कार्रवाई क्यों नहीं करती. 6000 करोड़ रुपये का चिटफंड घोटाला हुआ. अधिकारी इस मामले की जांच करके दिखाएं.
नान घोटाले का अब तक नहीं हुआ खुलासा
सीएम बघेल ने कहा नान घोटाला हुआ, ईडी जांच कर रही है, लेकिन सीएम मैडम और सीएम सर कौन था ? इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ. महाराष्ट्र में सरकार बदल गई तो ईडी, आईटी, नारकोटिक्स के अधिकारी कार्रवाई नहीं करेंगे. गैर भाजपा शाषित राज्यों में ईडी, आईटी की कार्रवाई हो रही है.
इसे भी पढ़ें – सोनिया गांधी से ED कर रही पूछताछ, विरोध में कांग्रेस का संसद से सड़क तक प्रदर्शन…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक