पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद. जिले के जुगाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 130 सी के तोरेंगा मोड़ के पास यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. यात्री बस मोड़ में ट्रक को साइड देने समय अनियंत्रित हो गई औऱ सड़क किनारे जा पलटी. इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए है. सभी घायलों को मैनपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 8 बजे की है, न्यू बस कम्पनी की बस सुबह 7 बजे देवभोग से 19 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी. तभी नेशनल हाइवे 130 सी के तोरेंगा मोड़ के पास ट्रक को साइड देते वक्त बस पलट गई. जिससे बस में सवार 16 यात्रियों को चोटें आई है. दुर्घटना के बाद आवाजाही करने वालों की मदद से घायलों को पिकअप वाहन की मदद से किसी तरह मैनपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जंहा घायलों का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
सड़क हादसे में घायल हुए यात्रियों में फूलबाई गोड (35 वर्ष), सतमीरा (14 वर्ष), त्रिवेणी बाई (30 वर्ष), देवीराम (45 वर्ष), लखिधर (22 वर्ष), रविरंजन (28 वर्ष), धनेश्वर (33 वर्ष), लक्ष्मण (35 वर्ष), जोगेश्वर (22 वर्ष), अमरसिंह (25 वर्ष), मोहनलाल (20 वर्ष), गणेश (50 वर्ष), परमिला (18 वर्ष), सखमनी (60 वर्ष), कमल (28 वर्ष) और कंडक्टर शामिल है.
बता दें कि तीन साल पहले केंद्र सरकार ने देवभोग अभनपुर मार्ग को 130 सी घोषित तो कर दिया, लेकिन जो काम हाईवे में होना था वह नहीं हुआ. सड़क को हाइवे के मापदण्ड पर बनाने की मंजूरी मिली पर केंद्र ने पैसे नहीं दिए. मरम्मत के नाम पर साइड पटरी में अमानक मुरूम डाला गया है, जो हादसे की वजह बन रहा है.