मिथलेश गुप्ता जशपुर। सांसद गोमती साय के जर्जर कांसाबेल से कछार रोड पर फटकार लगाए जाने के बाद एक दिन बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी हरकत में आ गया है. अधिकारी ने नेशनल हाइवे का काम कर रही कंपनी को सड़क निर्माण का काम चालू करने को आदेशित किया है.
गौरतलब है कि सांसद गोमती राय ने गुरुवार को कांसाबेल से कछार तक रोड का निरीक्षण करने के बाद खराब स्थिति पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने चीफ इंजीनियर को फोन कर एफआईआर करने की चेतावनी देने के साथ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सड़क की जर्जर स्थिति से अवगत कराया था.
सांसद गोमती साय के दौरे के बाद 4 साल से नींद में सो रहे नेशनल हाइवे अथॉरिटी की अब जाकर आंख खुली. सूत्रों के अनुसार सांसद साय की नाराजगी के बाद NHAI ने तत्काल एक्शन लेते हुए अंबिकापुर से सीतापुर नेशनल हाइवे का काम कर रही कंपनी तिरुपति बिलकान कंट्रक्शन लिमिटेड को अब पत्थलगांव से कांसाबेल सड़क निर्माण का काम चालू करने को आदेशित किया है.
अब होगा नेशनल हाइवे 43 का कार्य
जानकारी अनुसार, तिरुपति बिलकान कंट्रक्शन लिमिटेड ने शुक्रवार को पूजा-पाठ कर इस काम को चालू करने की तैयारी शुरू कर दी है. शाम तक कंपनी द्वारा अपनी मशीन उतारने की भी बात कही जा रही है. भले ही इस रोड का पूर्ण काम कौन करेगा, स्पष्ट नहीं है, लेकिन रोड को चलने लायक बनाने के लिए विभाग सक्रिय हो चुका है.
इस मामले में सांसद गोमती साय से फोन पर चर्चा में बताया कि मेरा प्रयास हमेशा यह रहेगा कि क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. जहां तक नेशनल हाइवे की बात है, मैं हर 15 दिन में मैं खुद इस रोड का निरीक्षण करने आऊंगी. सही काम नहीं होने पर उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी व केंद्रीय नेतृत्व को भी जानकारी दी जाएगी.