पंजाब में जुगाड़ू रेहड़ों के खिलाफ ट्रांसपोर्टर रविवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक नेशनल हाइवे जाम (National Highway jam in Punjab) रखेंगे। खन्ना में ट्रांसपोर्टरों को मनाने की कोशिश नाकाम रही।

देर शाम को सिटी थाना 1 में पुलिस अधिकारियों ने काफी कोशिश की कि ट्रांसपोर्टर किसी तरह अपना रोष प्रदर्शन रद्द कर दें, लेकिन यूनियन अड़ी रही। जिसके चलते अब पंजाब में रविवार को चक्का जाम रहेगा।

बैठक के बाद बातचीत करते हुए यूनाइटेड ट्रेड यूनियन पंजाब के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश भर के ट्रांसपोर्टर परेशान हैं। वह लाखों रुपए खर्च करके गाड़ियां खरीदते हैं। 55 से 60 हजार रुपए हर साल टैक्स भरते हैं।

हैवी लाइसेंस बनाते हैं। सरकारी खजाने को भरते हैं। दूसरी तरफ जुगाड़ू रेहड़े वाले अपने जुगाड़ से वाहन तैयार करके कम किराए पर माल ढोते हैं।

National Highway jam from 9 am to 5 pm against jugadu rehdoes in Punjab