अमित पांडेय, सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग मोहनिया टनल के पास उत्तर प्रदेश जाने वाली नहर रात लगभग 11.30 बजे क्षतिग्रस्त हो गई है। नहर फूटने और टनल में पानी भरने के कारण लगभग दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार सीधी में बाणसागर नहर फूट गई। गुरुवार देर रात रीवा-सीधी के बीच बनी वर्ल्ड क्लास टनल में नहर का पानी भर गया। नेशनल हाईवे 39 पर 2 घंटे यातायात बंद रहा। रात में ही नहर का पानी बंद कराया गया। शुक्रवार सुबह पानी निकल जाने के बाद टनल को फिर से चालू कर दिया गया है। बताया जाता है कि 10 दिसंबर 2022 को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टनल उद्घाटन किया था।

Read more- Cheetah Project in MP: चीतों की शिफ्टिंग का फ्यूचर प्लान तैयार, वन्य जीव वैज्ञानिकों ने अध्ययन में इस अभ्यारण को पाया बेहतर, पढ़े पूरी खबर 

नहर फूटने और टनल में पानी भरने की सूचना पर चुरहट विधायक सत्येंद्र तिवारी और टनल के किनारे बसे हुए गांव के लोग पहुंचे। टनल पर पहुंचकर प्रशासन को सूचना दी। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक और सभी प्रशासनिक अमला एवं नहर के अधिकारी टनल पर पहुंचे और रात में काम शुरू किया गया। पानी को नीचे वाली नहर में जोड़ दिया गया जिससे यातायात बहाल हुआ।

Read more- MP Morning News: सीधी दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, कमलनाथ की आज नीमच में जनसभा, कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन एमपी में डालेंगे डेरा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus