राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-गृहमंत्रियों की बैठक रविवार को दिल्ली में होगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे शामिल। साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल होंगे। इस बैठक में नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

बैठक में नक्सल प्रभावित सभी 10 राज्यों- छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नक्सलवाद से निपटने में अपने राज्य प्रशासन द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी भी साझा करेंगे।

इसे भी पढ़ेः मन्दसौर में 24 घंटे में डेंगू के 12 नए मरीज मिले, मन्दसौर शहर में 24 हॉटस्पॉट

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, साल 2015 से साल 2020 तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हुई हिंसा की विभिन्न घटनाओं में लगभग 380 सुरक्षाकर्मी, 1000 नागरिक और 900 नक्सली मारे गए। इसके साथ ही इसी अवधि में कुल 4200 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस नेता गरीब और मजलूमों के लिए नहीं, सिर्फ सोशल मीडिया पर करते हैं ट्वीटः नरोत्तम मिश्रा

मध्य़प्रदेश में नक्सल वारदात बढ़े
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से लगे जिलों में नक्सली वारदात इन दिनों बढ़ गए हैं। दोनों राज्यों से काफी संख्या में नक्सली मध्यप्रदेश आ रहे हैं। प्रदेश का बालाघाट,आदिवासी बहुल मंडला, डिंडौरी में नक्सी वारदात बढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः  8 महीने की गर्भवती प्रेमिका को रास्ते से हटाने बनाया प्लान, युवती की बहन ने उसे मारते देखा तो उसकी गला दबाकर की हत्या, प्रेमी समेत चार गिरफ्तार