सत्या राजपूत, रायपुर। राष्ट्रीय मानव अधिकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित प्रकरणों की जनसुनवाई की जा रही है. तीन अलग-अलग बैंच में सुनवाई हो रही है. एचएल दत्तु सहित तीन चीफ जस्टिस के मुख्य बेंच में सात मामलों में सुनवाई होगी. पहले बेंच में 15, दूसरे बैंच में 20 और तीसरे बेंच में 14 मामलों में सुनवाई होगी.

इसके पहले जनसुनवाई का शुभारम्भ राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचएल दत्तू, सदस्य ज्योतिका कालरा, सदस्य डॉ. डीएम मूले, सेक्रेटरी जनरल जयदीप गोविन्द, राज्य मानव अधिकार के अध्यक्ष एनसी सांखला ने दीप प्रज्वलन कर किया. इस अवसर पर प्रभारी मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी सहित प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.