रायपुर। राजधानी के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आज से राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता-2017 का आयोजन होने वाला है. आज शाम 6 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल इसका उद्घाटन करेंगे. इसमें सभी 29 राज्यों के 2000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता 10 सितंबर तक चलेगी. इसका आयोजन छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग संघ करवा रहा है. संघ के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा हैं.

छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले राज्य को मुख्यमंत्री कप दिया जाएगा. वहीं 10 सितंबर को समापन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे. बता दें कि किक बॉक्सिंग में छत्तीसगढ़ टॉप-10 की सूची में तीसरे नंबर पर है.