रायपुर।  छत्तीसगढ़ पहली बार राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का मेजबानी करने जा रहा है. यह कार्यक्रम राज्य में रमन सरकार के शानदार 5000 दिन पुरे किए जाने पर आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा और महासचिव तारकेश्वर मिश्रा ने दी.

छगन लाल मुंदड़ा ने कहा कि आगामी 7 सितम्बर से 10 सितम्बर तक आप किक बॉक्सिंग का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं. इस प्रतियोगिता में देशभर के 30 टीमों के 1800 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. कार्यक्रम इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री गौरीशंकर अग्रवाल 7 सितम्बर को शाम 6 बजे करेंगे.

10 सितम्बर को कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे और विजेता खिलाडियों को मुख्यमंत्री कप प्रदान करेंगे. वहीं महासचिव तारकेश्वर मिश्रा ने बताया कि खिलाडियों के लिए भोजन और आवास व्यवस्था सहित हर पैरामीटर पर समुचित व्यवस्था करने में टीम लगी हुयी है. आपको बता दें कि वर्तमान में राज्य की टीम राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में टॉप टेन में शामिल है.