अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण के बड़े बाडे में पिछले दिनों छोड़े गए चीतों में से मादा चीता तिबलिश ने पहली बार शिकार किया है। चीता ने वन्य जीव चीतल का शिकार किया है। इसे लेकर कूनो वन मंडल के अधिकारियों ने खुशी जाहिर की है।

बता दें कि, चीता टास्क फोर्स के अधिकारियों के निर्देश के बाद कूनो वन मंडल के अधिकारियों ने पिछले 27 नवंबर को मादा चीता तिबलिश और एक अन्य चीता को बड़े बाडे में रिलीज किया था। इसके बाद से यह लगातार वन्य जीवों का शिकार करने की कोशिश करती रहीं लेकिन, कामयाबी नहीं मिली। बाडे के अंदर की बड़ी घास की वजह से भी शिकार करने में दिक्कत हो रही थी।

Read More: Read More: MP Morning News: बीजेपी की राष्ट्रीय स्तर की बैठक आज, अनुगूंज के अंतिम दिन सीएम शिवराज होंगे शामिल, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की मंत्रालय में समीक्षा बैठक

इसे देखते हुए कूनो के अधिकारियों ने शनिवार को बड़े बाड़े में 13 और चीतल छोड़े। रविवार को तिबलिश ने अपनी दम पर एक चीतल का शिकार करके बड़े ही चाव से उसका मांस खाया। अब नेचुरल रूप से वन्य जीवों का शिकार कर सकेगी। दूसरे चीते भी शिकार करके अपना पेट खुद भर रहे हैं। इसे लेकर चीता ट्रांसपोर्ट के अधिकारी भी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

Read More: MP में सड़क हादसे में 6 की मौत: टायर फटने से बेकाबू हुआ ट्रक, सड़क पार कर रहे लोगों को रौंदा, 11 घायल

राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण के डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है कि, मादा चीता ने नेचुरल रूप से शिकार किया है, यह वाकई में खुशी की बात है। हमें लग रहा था कि, बड़ी घास होने की वजह से शिकार नहीं कर पा रही है, इसे लेकर हमने 13 और चीतल छुड़वाए और आज उसने पहला शिकार किया है।

Read More: City Crime: ग्वालियर में घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने शख्स को मारी गोली, भोपाल में अपहरण-मारपीट मामले में गैंगस्टर मुख्तार मलिक का बेटा गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus