प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. सो जाते हैं फ़ुटपाथ पर अख़बार बिछा कर हम मजदूर हैं साहब, हम मजबूर हैं साहब, हमारे ख्वाब भी बिस्तर तक सीमित हैं, जो कभी साकार नहीं होते. इन्हीं सभी शब्दों के मद्देनजर एक ऐसी संस्था है, जो मजदूर, मजबूर, बेबस और मेहनतकशों का ख्याल रखती है. गरीब मजदूर, कारखानों में काम करने वाले लेबर, खेत में काम करने वाले मजदूर और किसानों को सम्मानित करती है. उनके चेहरे पर मुस्कान बिखारने का काम करती है. इस संस्था का नाम है राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक, जिसने आज पंडरिया में मजदूरों का सम्मान समारोह रखा औऱ हौंसला आफजाई की.

दरअसल, कबीरधाम के पंडरिया में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां 500 से अधिक मजदूरों का श्रीफल, गमछा से भेंटकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर जिले दूर दराज से सैकड़ों की संख्या में मजदूर पहुंचे. जहां उनका सम्मान किया गया. सम्मान पाकर मजदूर गदगद हो गए.

भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक कांग्रेस पार्टी का एक शाखा है. इस संस्था का गठन गरीब मजदूर, कारखानों में काम करने वाले लेबर, खेत में काम करने वाले मजदूर और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए किया गया है, ताकि देश के मजदूर आर्थिक रूप से सम्पन्न रहें.

वही इंटक के जिला अध्यक्ष प्रीति ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान प्रदेश है और मजदूर लोग मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, लेकिन मजदूरों का सम्मान कहीं नहीं होता है. इस कारण से मजदूर अपने आप को छोटा समझते हैं.

भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के द्वारा मजदूरों का सम्मान कर उनका हौंसला बुलंद हमेशा से करती आ रही है. देश के विकास में मजदूरों की अहम भूमिका रहता है, चाहे मकान, सड़क ,कारखना सहित विभिन्न कार्यों में मजदूरों का विशेष योगदान होता है.

प्रीति ठाकुर ने बताया कि इनके बगैर सब असंभव है. इस कारण से आज पंडरिया में मजदूर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां जिले भर से मजदूर पहुंचे और सभी का श्रीफल और गमछा भेंट कर सम्मान किया गया. इंटक संस्था के द्वारा निरंतर मजदूरों का सम्मान किया जाएगा.