राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी(capital of Madhya Pradesh) भोपाल में राष्ट्रीय मीडिया संग्रहालय (National Media Museum) बनेगा। संग्रहालय में केन्द्रीय स्टूडियो, डिजिटल मीडिया लैब बनेगी। इसके अलावा सिनेमा और भारतीय भाषाओं पर केन्द्रित पृथक विभागों का गठन भी होगा। भरतमुनि शोध पीठ की स्थापना होगी। इसकी स्थापना माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी (Makhanlal Chaturvedi University) में होगी।

Read More: शहीद कुंवर चैन सिंह को दिया गार्ड ऑफ ऑनरः MP नरसिंहगढ़ रियासत के कुंवर ने अंग्रेजों के खिलाफ सीहोर में लड़ी थी लड़ाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की महापरिषद की बैठक हुई। इससे पहले जनवरी 2018 में महापरिषद की बैठक हुई थी।
विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए सातवां वेतनमान लागू करने की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई। 01 जनवरी 2016 से लाभ मिलेगा। इसी तरह संविदा पर कार्यरत शिक्षक भी नियमित होंगे।

Read More: रिश्वतखोरी के साथ चालाकीः पटवारी घूस लेते पकड़ाया तो पैसे चबाकर निगल गया, अस्पताल लेकर पहुंची लोकायुक्त पुलिस, देखिए लाइव वीडियो

Read more: बीजेपी की टिफिन पार्टीः उद्योग मंत्री राजवर्धन ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को खिलाई खीर, बोले- ऐसे आयोजन से बढ़ती है आत्मीयता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus