National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (24 अक्टूबर सितंबर 2025) की खबरों में सड़क हादसे में जिंदा जल गए 20 यात्री; ओला-उबर को टक्कर देने आ रही सरकारी कैब सर्विस; रूस के बाद अब भारत के खिलाफ बड़ा एक्शन; अबकी बार मोदी सरकार’ का नारा देने वाले पीयूष पांडे का निधन; चीन ने Russia Oil इम्‍पोर्ट को किया सस्‍पेंड प्रमुख रही।

1. सड़क हादसे में जिंदा जल गए 20 यात्री

आंध्र प्रदेश के कुरनूल (Kurnool Bus Accident)जिले में भयानक एक्सीडेंट हुआ है। आज तड़के बेंगलुरु-हैदराबाद हाईवे (Bengaluru-Hyderabad Highway) पर हुए भीषण सड़क हादसे में लगभग 20 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत (20 People Burned Alive) हो गई है। हादसे के वक्त बस में 40 लोग सफर कर रहे थे। हादसे के बाद कुछ लोगों ने कूदकर तो कुछ ने इमरजेंसी एग्जिट से निकलकर अपनी जान बचाई। 15 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू  ने दुख व्यक्त किया है।

पढ़े पूरी खबर….

2. ओला-उबर को टक्कर देने आ रही सरकारी कैब सर्विस

देश में अब टैक्सी सेवा का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. पहली बार सरकार खुद एक ऐसी ऐप आधारित टैक्सी सर्विस लेकर आ रही है, जिसमें ड्राइवरों को हर राइड की 100% कमाई मिलेगी. इस नई सेवा का नाम ‘भारत टैक्सी’ (Bharat Taxi) रखा गया है. दिल्ली में इसका पायलट प्रोजेक्ट नवंबर 2025 से शुरू होगा, जिसमें शुरुआत में करीब 650 ड्राइवर शामिल होंगे. इसके बाद दिसंबर से यह सेवा अन्य राज्यों में भी धीरे-धीरे शुरू की जाएगी. लक्ष्य है कि अगले कुछ महीनों में 5,000 ड्राइवर और महिला ‘सारथी’ (महिला टैक्सी चालक) इससे जुड़ जाएं.

3. चीन ने भारत की पीठ में फिर घोंपा खंजर

चीन ने भारत की पीठ में फिर से खंजर घोंपा है। चीन ने लद्दाख सीमा से लगे पांगोंग झील के पास और गार काउंटी में नए एयर डिफेंस कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया है। इनमें स्लाइडिंग छत वाले मिसाइल लॉन्च बंकर हैं, जो एचक्यू-9 एसएएम सिस्टम छिपाते हैं। ये भारत के लिए खतरे की घंटी बजाने वाली खबर है। चीन इसका निर्माण जुलाई से कर रहा है। सैटेलाइट तस्वीरों ने ‘ड्रैगन की पोल’ खोलकर रख दी है।

पढ़े पूरी खबर…

4. अबकी बार मोदी सरकार’ का नारा देने वाले पीयूष पांडे का निधन

इंडियन एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री के दिग्गज पीयूष पांडे का निधन हो गया है। एड गुरु के नाम से मशहूर पीयूष पांडे ने 70 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। इनके निधन की जानकारी सुहैल सेठ ने X पर पोस्ट के जरिए दी है। एड गुरु पीयूष पांडे ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए ‘अबकी बार मोदी सरकार’ (abki baar modi sarkar) का नारा लिखा था। इसके अलावा मिले सुर मेरा तुम्हारा और ठंडा मतलब कोका कोला जैसे कई सफल विज्ञापन कैंपेन से भी जुड़े थे।

पढ़े पूरी खबर….

5. चीन ने Russia Oil इम्‍पोर्ट को किया सस्‍पेंड

अमेरिका के एक्‍शन का असर चीन अपर साफ दिखने लगा है. यही वजह है कि, चीनी रिफाइनरी कंपनियों ने बड़ा फैसला लेते हुए समुद्री मार्ग से Russia Oil इम्‍पोर्ट को सस्‍पेंड कर दिया है. यह फैसला ऐसे वक्‍त में सामने आया है, जब अमेरिका ने रूसी तेल कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिका ने रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों रोसनेफ्ट और लुकोइल पर प्रतिबंध लगाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कई व्‍यापार सूत्रों ने बताया कि चीनी कंपनियों ने सुम्रदी मार्ग से आने वाले रूसी कच्‍चे तेल को निलंबित किया है.

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

रूस के बाद अब भारत के खिलाफ बड़ा एक्शनः अमेरिका, रूस और भारत के बीच चल रहे तेल के खेल में अब यूरोपियन यूनियन (European Union) भी कूद पड़ा है। अमेरिका द्वारा रूस के दो बड़ी तेल कंपनियों पर बैन लगाने के बाद यूरोपियन यूनियन ने भारत के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए तीन भारतीय कंपनियों पर बैन लगा दिया है। रूसी सेना से संबंध रखने का आरोप लगाते हुए ईयू ने ये मनमाना प्रतिबंध लगाया है। साथ ही ईयू ने चीन की 12 कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया है। ये प्रतिबंध यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के खिलाफ उस पर आर्थिक दबाव बनाने के प्रयासों का हिस्सा है। फिलहाल यूरोपीय संघ की कार्रवाई पर भारतीय अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। (पढ़े पूरी खबर)

भारत-चीन के बीच सीधी फ्लाइट शुरूः भारत और चीन के बीच रविवार से शुरू होने जा रही सीधी फ्लाइट को बीजिंग ने दोनों देशों के बीच दोस्ती की नई उड़ान करार दिया है। चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत के साथ अपने संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने को तैयार है। भारत-चीन के बीच उड़ानों की बहाली 28 अरब से अधिक जनसंख्या वाले दोनों देशों के बीच मित्रतापूर्ण आदान-प्रदान को बढ़ावा देने का एक सकारात्मक उपाय है। (पूरी खबर पढ़े)

जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव के नतीजे आए सामनेः जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया है. चार में से तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि चौथी सीट बीजेपी ने जीती है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शमी ओबेरॉय चुनाव जीते हैं जबकि चौथी सीट पर बीजेपी के सत शर्मा की जीत हुई है. सत शर्मा को 32 वोट मिले हैं. सत शर्मा मौजूदा समय में जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष हैं. (पूरी खबर पढ़े)

देश के सभी राज्यों में SIR को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां तेजः नई दिल्ली स्थित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान में चल रहा चुनाव आयोग का दो दिवसीय सम्मेलन गुरुवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रव्यापी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी (SIR) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने की. इस दौरान चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी उपस्थित रहे. (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m