National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (10 अक्टूबर सितंबर 2025) की खबरों में फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी, एक नहीं, दो नहीं, 8 जिंदा मेंढक निगल गई महिला, भारत ने कहा- अफगानिस्तान की संप्रभुता का करते हैं सम्मान, ट्रंप को नहीं मिला नोबल शांति पुरस्कार, US राष्ट्रपति को नोबेल न मिलने पर पुतिन का बड़ा बयान प्रमुख रही।

1 फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
दक्षिणी फिलीपींस में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता का जोरदार भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। चूंकि यह तटीय क्षेत्र के पास आया, इसलिए समुद्र में तेज हलचल की संभावना जताई जा रही है, जो सुनामी का रूप ले सकती है।

2 एक नहीं, दो नहीं, 8 जिंदा मेंढक निगल गई महिला
चीन में एक 82 वर्षीय महिला के साथ हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। महिला के पेट में तेज दर्द उठने पर डॉक्टरों ने जांच की तो उसके पेट से 8 जिंदा मेंढक निकाले गए। महिला ने बताया कि उसने यह कदम पीठ के दर्द से राहत पाने के लिए उठाया। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, महिला ने सुना था कि जिंदा मेंढक खाने से पीठ का दर्द ठीक हो जाता है, इसलिए उसने अपने परिवार के किसी सदस्य से मेंढक लाने को कहा, लेकिन यह नहीं बताया कि वह इन मेंढकों का क्या करने वाली थी।

3 भारत ने कहा- अफगानिस्तान की संप्रभुता का करते हैं सम्मान
Amir Khan Muttaqi India Visit: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर है. इस दौरान उनकी भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ बैठक हुई है. यह यात्रा अफगानिस्तान में अशरफ गनी सरकार के पतन के 4 साल बाद भारत और तालिबान शासन के बीच उच्च-स्तरीय संपर्क का सबसे बड़ा संकेत मानी जा रही है. बैठक के दौरान जयशंकर ने कहा कि आपकी यात्रा भारत-अफगानिस्तान संबंधों को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है.

4 ट्रंप को नहीं मिला नोबल शांति पुरस्कार
बता दें कि, यह दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान है, जो उन लोगों को मिलता है जो शांति, भाईचारा और दुनिया को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने दुनिया को कितना बेहतर बनाया है, इस पर अलग से बहस हो सकती है. लेकिन, ट्रंप खुद को इस मामले में इतिहास पुरुष मानते हैं. हालांकि, पुरस्कार देने वाली जूरी को ऐसा नहीं लगता है.

5 US राष्ट्रपति को नोबेल न मिलने पर पुतिन का बड़ा बयान
ट्रंप को इस बार नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला, जिससे उन्हें बड़ा झटका लगा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि ट्रंप ने शांति के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन यह तय करना उनका काम नहीं है कि वह इस सम्मान के लिए योग्य हैं या नहीं। पुतिन ने कहा, “कोई भी इस पर असहमत नहीं हो सकता कि कभी-कभी कुछ लोगों को शांति के लिए कुछ नहीं करने के बावजूद पुरस्कार मिल जाता है।” पुतिन का यह बयान उस समय आया, जब नोबेल शांति पुरस्कार 2025 के लिए वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मशादो को चुना गया है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

अफगानिस्तान के काबुल में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक
पाकिस्तान ने गुरुवार रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कई ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, एयरफोर्स ने TTP चीफ मुफ्ती नूर वली मेहसूद को मारने का दावा किया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महसूद पूर्वी काबुल में बने एक ठिकाने में मौजूद था. उसकी कार और गेस्टहाउस को निशाना बनाया गया. तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि विस्फोट में किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है.

जॉर्जिया मेलोनी की सरकार लाएगी कानून, बुरका, निकाब प्रतिबंध का प्रस्ताव
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी(Giorgia Meloni) की अगुवाई वाली दक्षिणपंथी पार्टी ‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ ने संसद में एक विवादास्पद विधेयक पेश किया है, जो देशभर में सार्वजनिक स्थानों पर बुरका और निकाब जैसे चेहरे ढकने वाले परिधानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रावधान करता है। सरकार का कहना है कि यह कदम ‘इस्लामी अलगाववाद’ और ‘सांस्कृतिक अलगाव’ को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। मेलोनी सरकार इसे धार्मिक कट्टरवाद से जोड़ती है। विधेयक के अनुसार, इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 300 से 3,000 यूरो (लगभग 26,000 से 2.6 लाख रुपये) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

DGP-CS समेत 15 अफसरों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज
हरियाणा में एडीजीपी आत्महत्या केस में पुलिस ने अब की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। चंड़ीगढ़ पुलिस ने सूबे के डीजीपी शत्रुजीत कपूर, पंचकूला कमिश्नर, अंबाला आईजी, रोहतक एसपी समेत 15 आला कमान अधिकारियों के नाम दर्ज किए हैं। पुलिस ने गुरुवार देर रात मामला दर्ज किया था। अब सभी आरोपी अधिकारियों के नाम सामने आए हैं। चंडीगढ़ पुलिस की ओर से सुसाइड नोट को आधार बनाते हुए सेक्टर-11 थाने में 156 नंबर FIR भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 108, 3(5) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(r) के तहत दर्ज की गई है।
पाकिस्तान को नहीं मिलेगी AIM-120 मिसाइल
हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में खबर आई थी कि अमेरिका ने पाकिस्तान को AIM-120 एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAM) की आपूर्ति को मंजूरी दी है। अब इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है। अमेरिका ने इस बात का खंडन किया है कि वो पाकिस्तान को ऐसी कोई भी मिसाइल देने जा रहा है। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान को मिसाइल बिक्री की मीडिया रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण जारी किया है। अमेरिका ने बयान जारी कर कहा है कि इस खरीद में पाकिस्तान की मौजूदा क्षमताओं में किसी भी तरह का सुधार शामिल नहीं है।

पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़
झारखंड में रांची पुलिस और राहुल दुबे गैंग के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई है। खलारी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसके बाद पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जवाबी कार्रवाई में इन दोनों अपराधियों को पैर में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिना कोई टिप्पणी SC ने खारिज की कफ सिरप से बच्चों की मौत वाली जनहित याचिका
कफ सिरप पीने से मध्यप्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के मामले में दायर जनहित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता ने कहा कि कफ सिरप पीने से राज्यों में मौत के आंकडे़ लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ये पहली बार नहीं अक्सर इस तरह की दवाओं को लेकर खबरे आती रहती हैं. जो भी मेडिसिन बाजार मे भेजी जाएं उनका प्रॉपर टेस्ट किया जाना चाहिए. वकील विशाल तिवारी की तरफ से दाखिल याचिका में इस मामले की जांच CBI या एक्सपर्ट कमेटी बनाकर कराए जाने की मांग की गई थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक