National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (19 दिसंबर 2025) की खबरों में संसद सत्र के बाद पक्ष-विपक्ष ने की ‘चाय पर चर्चा, बांग्लादेश में क्रूरता की सारी हदें पार, सुप्रीम कोर्ट ने रिटायरमेंट से पहले जजों के ताबड़तोड़ फैसलों पर जताई चिंता, संसद के दोनों सदन में पास हुआ VB-G RAM-G Bill, बांग्लादेश को लेकर शशि थरूर वाले संसदीय पैनल ने भारत को किया अलर्ट प्रमुख रहा।

1 संसद सत्र के बाद पक्ष-विपक्ष ने की ‘चाय पर चर्चा

संसद के शीतकालीन सत्र का समापन हो गया है। शीतकालीन सत्र समापन से एक दिन पहले मोदी सरकार ने विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन बिल यानी वीबी-जी राम-जी बिल (VB-G RAM G) बिल पास करा लिया। इसे सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। हालांकि इस दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगाम किया। वहीं सत्र के समापन के बाद संसद परिसर में एक अलग ही सियासी तस्वीर देखने को मिली। ‘चाय पर चर्चा’ के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम दलों के सांसद एक साथ नजर आए।

पढ़े पूरी खबर….

2 बांग्लादेश में क्रूरता की सारी हदें पार

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की गुरुवार रात इलाज के दौरान मौत के बाद पूरे देश में हिंसा फैल गई है। राजधानी ढाका समेत बांग्लादेश हिंसा की आग में चल रहा है। ‘जुलाई विद्रोह’ (July Conflict) का प्रमुख नेता और शेख हसीना विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत की आड़ में कट्टरपंथी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। बांग्लादेश के भालुका में गुरुवार देर रात कट्टरपंथियों ने हिंदू युवक की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाकर आग लगा दी। इस घटना में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

पढ़े पूरी खबर….

3 सुप्रीम कोर्ट ने रिटायरमेंट से पहले जजों के ताबड़तोड़ फैसलों पर जताई चिंता

सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने उन जजों की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की है, जो सेवानिवृत्ति से ठीक पहले बड़ी संख्या में फैसले सुनाने लगते हैं। शीर्ष अदालत ने इसे क्रिकेट मैच के आखिरी ओवर से तुलना करते हुए कहा कि यह उस समय की तरह है, जब बल्लेबाज लगातार छक्के लगाने की कोशिश करता है। यह टिप्पणी मध्य प्रदेश के एक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान की गई। आरोप है कि संबंधित जज ने रिटायरमेंट से लगभग 10 दिन पहले कई विवादास्पद मामलों में फैसले सुना दिए थे। इस आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था, जिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच जिसमें जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस विपुल एम. पंचोली भी शामिल थे ने सुनवाई के दौरान कहा कि रिटायरमेंट से पहले ‘छक्के मारने’ की यह प्रवृत्ति दुर्भाग्यपूर्ण है।

पढ़े पूरी खबर….

4 संसद के दोनों सदन में पास हुआ VB-G RAM-G Bill

VB-G RAM-G Bill Pass In Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र के खत्म होने के 24 घंटे पहले दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन बिल यानी वीबी-जी राम-जी बिल (VB-G RAM G) बिल पास हो गया। 18 दिसंबर को दोपहर में लोकसभा में बिल पास हुआ। इसके बाद राज्यसभा में मैराथन बहस के बाद रात 12.30 बजे राज्यसभा से भी VB-G RAM R बिल पास हो गया। अब इसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह देश में लागू हो जाएगा।

पढ़े पूरी खबर….

5 बांग्लादेश को लेकर शशि थरूर वाले संसदीय पैनल ने भारत को किया अलर्ट

India-Bangladesh Relations: कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली विदेश मामलों की संसदीय समिति ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को भारत के लिए 1971 के बाद की सबसे बड़ी रणनीतिक चुनौती बताया है। समिति ने कहा है कि हालात अराजकता में तो नहीं जाएंगे, लेकिन भारत को इसे बेहद सावधानी से संभालने की जरूरत है। समिति ने सरकार को कई अहम सिफारिशें भी सौंपी हैं। साथ ही सुझाव दिया है कि बांग्लादेश के विकास में सहयोग से ही इसे हल कर सकते हैं। विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने अपनी नौवीं रिपोर्ट लोकसभा में पेश की है।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

किसी और की पत्नी से संबंध बनाने पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी: सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) में व्यभिचार के प्रावधान को निरस्त करने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई बुधवार से शुरू कर दी है। इस कानून के मुताबिक अगर कोई शादीशुदा पुरुष किसी और शादीशुदा महिला के साथ सहमति से संबंध बनाता है, तो पुरुष के खिलाफ अडल्टरी का केस दर्ज किया जाता है। वहीं संबंध बनाने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जा सकता है। याचिका में कानून को भेदभाव वाला बताते हुए निरस्त करने की मांग की गई है। (पढ़े पूरी खबर)

कुछ लोग मानसिक संतुलन खो बैठे हैं: ऑपरेशन सिंदूर दिए विवादित बयान को लेकर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस र्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण पर पलटवार किया है। महाराष्ट्र सीएम ने बिना नाम लिए चव्हाण पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। ऐसे बयानों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। ये वही लोग हैं जो सेना के पराक्रम का सबूत मांगते हैं। सेना जब सबूत देती है तो उसपर इन लोगों को विश्वास नहीं होता है। (पढ़े पूरी खबर)

एपस्टीन सेक्स स्कैंडल की 68 नई तस्वीरें जारी: Epstein Sex Scandal: एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़ी 68 नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को गुरुवार देर रात अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सांसदों ने सार्वजनिक की है। इन तस्वीरों में कई जाने-माने लोगों नजर आए हैं। इनमें माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates), मशहूर लेखक और विचारक नोम चॉम्स्की (Noam Chomsky), डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन (Steve Bannon) और गूगल के सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin ) समेत कई प्रमुख लोग नजर आ रहे हैं।  (पढ़े पूरी खबर)

बांग्लादेश में हिंदू युवक को अधमरा कर लगाई आग: Bangladesh Violence: भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश एक बार फिर सुलग उठा है। बांग्लादेश में ‘जुलाई विद्रोह’ (July Conflict) का प्रमुख नेता और शेख हसीना (Sheikh Hasina) विरोधी नेता उस्मान हादी (Osman Hadi) की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों या कहें कट्टरपंथियों ने जमकर बवाल मचाया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख अखबारों के दफ्तरों पर हमला किया और आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग और भारत के खिलाफ नारे लगाए। वहीं कई जगहों पर हिंदुओं पर टारगेट हमले की भी खबरें आई है। कट्टरपंथियों ने हिंदू युवक को पीटकर अधमरा होने के बाद आग लगा दिया, जिससे जलकर उसकी मौत हो गई। हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शोक घोषित कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, देश में सुलगी हिंसा को लेकर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने ढाका में लेवल बैठक बुलाई है।  (पढ़े पूरी खबर)

बेटिंग ऐप मामला : बेटिंग ऐप मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने करोड़ों रुपए की संपत्ति अटैच की. है. जिनकी संपत्ति अटैच की गई है उनमें शामिल है…युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हजारा और नेहा शर्मा शामिल हैं. (पढ़े पूरी खबर)

चीन ने फिर WTO का दरवाजा खटखटाया: चीन ने एक बार फिर वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन यानी WTO में भारत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह साल 2025 में भारत को लेकर चीन की दूसरी शिकायत है. इससे पहले अक्टूबर महीने में चीन ने भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी सब्सिडी को लेकर भी मामला दर्ज कराया था. (पढ़े पूरी खबर)

छह साल बाद पीएम मोदी की बंगाल के नादिया में सभा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह साल बाद एक बार फिर नादिया के उस ताहेरपुर मैदान में सभा करेंगे, जहां इससे पहले सभा के दौरान उन्होंने CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) पास करके शरणार्थियों के लिए स्थायी नागरिकता का रास्ता साफ करने का वादा किया था. उन्होंने अपना वादा निभाया है और सीएए लागू किया गया. बंगाल के नादिया का यह इलाका मतुआ बहुल क्षेत्र है और यहां बड़ी संख्या में बांग्लादेशी शरणार्थी रहते हैं. (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक