National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (10 जनवरी 2026) की खबरों में अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश; ईरान में खामेनेई के खिलाफ तेज हुआ आंदोलन, अबतक 217 मौतें; तीन दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी; ममता बनर्जी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ईडी प्रमुख रहा।

1. अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में शनिवार सुबह कुछ लोगों ने नमाज पढ़ने की कोशिश की है. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिकर 3 लोग मंदिर परिसर में दाखिल हुए और नमाज पढ़ने की कोशिश की. जिसके बाद मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ा. इनमें दो लड़के और लड़की शामिल थी. तीनों कश्मीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि ये लोग कौन हैं और कहां से आए थे.

पढ़े पूरी खबर…..

2. ईरान में खामेनेई के खिलाफ तेज हुआ आंदोलन, अबतक 217 मौतें

ईरान में सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ जारी सरकार विरोधी आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है. देशभर में प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी हैं और सख्त सुरक्षा कार्रवाई और लगभग पूर्ण इंटरनेट ब्लैकआउट के बावजूद आंदोलन का दायरा लगातार फैल रहा है. इस बीच ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने प्रदर्शनकारियों से आंदोलन को नए स्तर पर ले जाने की अपील की है. रेजा पहलवी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अब लक्ष्य सिर्फ सड़कों पर उतरना नहीं, बल्कि शहरों के प्रमुख केंद्रों पर कब्जा कर उन्हें अपने नियंत्रण में रखना होना चाहिए.

पढ़े पूरी खबर…..

3. तीन दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (10 जनवरी, 2026) को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने प्राचीन तीर्थस्थल पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ समारोह के तहत आयोजित अनुष्ठानों में भाग भी लिया. पीएम मोदी ने इस मौके पर भव्य ड्रोन शो भी देखा, जिसमें कई विषयों पर आधारित आकृतियों के जरिए भगवान शिव और शिवलिंग की विशाल छवियां बनाई गईं. इसके साथ ही सोमनाथ मंदिर का एक शानदार 3डी डिपिक्शन भी किया गया.

पढ़े पूरी खबर…..

4. ममता बनर्जी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है. एजेंसी ने यह कदम ममता सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल किए जाने के बाद उठाया है. ममता सरकार ने शीर्ष अदालत से मांग कि है की उसका पक्ष सुने बिना कोई आदेश पारित न किया जाए. वहीं ED का आरोप है कि गुरुवार को पॉलिटिकल कंसलटेंट फर्म (I-PAC) के ऑफिस और उनके डायरेक्टर के घर हुई तलाशी के दौरान राज्य सरकार की ओर से रुकावट डाली गई. ED ने मामले की CBI जांच की मांग की है.

पढ़े पूरी खबर…..

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्याः बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत 8 जनवरी को मारपीट के बाद जबरन खिलाए गए जहर के कारण शनिवार को एक और हिंदु युवक ने दम तोड़ दिया है। बता दें कि कट्टरपंथी छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में यह 7वें हिंदू व्यक्ति की हत्या हुई है। इससे वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। (पूरी खबर पढ़े)

NSA अजित डोवाल बोले- युवाओं को याद रखना होगा इतिहास का सबकः विकसित भारत युवा नेता संवाद के उद्घाटन समारोह NSA अजित डोवल ने देश के दुश्मनों पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि यह आजाद भारत हमेशा से उतना स्वतंत्र नहीं था जितना अब नजर आता है। इसके लिए हमारे पूर्वजों ने बहुत बलिदान दिए। उन्होंने बहुत अपमान सहा और काफी ज्यादा असहायता के दौर का सामना किया। इस दौरान, कई लोगों को फांसी हुई। हमारे गांवों तक को जला दिया गया। हमारी सभ्यता को नष्ट करने की कोशिश हुई। हमारे मंदिर लूटे गए और हम मूक दर्शक बने रहे। असहाय रूप से उसे देखते रहे। (पूरी खबर पढ़े)

ओवैसी का दावा- कांग्रेस की वजह से उमर खालिद और शरजील इमाम जेल में हैः दिल्ली दंगा-2020 (Delhi Riots-2020) के आरोप में जेल में बंद शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों खारिज कर दी थी। जमानत याचिका खारिज होने को लेकर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। ओवैसी ने कहा कि शरजील इमाम और उमर खालिद कांग्रेस की वजह से जेल में बंद है। (पूरी खबर पढ़े)

 CDS अनिल चौहान बोले- ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआः भारत के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स यानी सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक बार फिर बड़ी बात कही है। सीएम अनिल चौहान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर रुका है, अभी खत्म नहीं हुआ है। हमारे पास इस बात का सबूत है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पड़ोसी देश को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि उनकी शिकस्त का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को अपना सैन्य ढांचा बदलना पड़ा। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m