National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (6 नवंबर सितंबर 2025) की खबरों में बिहार में पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड 64.4% वोटिंग, बिहार के डिप्टी सीएम पर गोबर–चप्पलें फेंकी; पाकिस्तान सरकार के खिलाफ GenZ का प्रदर्शन; 1xBet सट्टेबाजी केस में सुरेश रैना और शिखर धवन पर चला ED का चाबुक प्रमुख रहा।

1. बिहार में पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड 64.4% वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 64.46% मतदान दर्ज किया गया जो 2020 के मुकाबले लगभग 7.5 प्रतिशत अधिक है। पिछली बार पहले चरण में 56.9% वोटिंग हुई थी। इस बार मतदाताओं का जोश और उत्साह खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला।

2. बिहार के डिप्टी सीएम पर गोबर–चप्पलें फेंकी
। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच लखीसराय में तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। यहां उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी को राजद समर्थकों ने घेर लिया। समर्थकों ने उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और गाड़ी पर चप्पल फेंकी। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तत्काल सक्रिय हो गए।

3. पाकिस्तान सरकार के खिलाफ GenZ का प्रदर्शन
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद और आसपास के शहरों की सड़कों पर एक बार फिर प्रदर्शन हो रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार के खिलाफ युवाओं में भारी गुस्सा भड़क उठा है। विश्वविद्यालयों की बढ़ती फीस और परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया के खिलाफ छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन अब आजादी, आर्थिक राहत और पाकिस्तानी राज्य की कथित शोषण नीतियों के व्यापक विरोध में बदल गया है। यही वजह है कि, PoK का Gen-Z इस बार अपनी मांगो को लेकर सड़क पर उतर आया है।

4. 1xBet सट्टेबाजी केस में सुरेश रैना और शिखर धवन पर चला ED का चाबुक
प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की कुल ₹11.14 करोड़ की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त कर ली है. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA), 2002 के तहत की गई है. अटैच की गई संपत्तियों में सुरेश रैना के नाम पर ₹6.64 करोड़ के म्यूचुअल फंड निवेश और शिखर धवन के नाम पर ₹4.5 करोड़ की एक अचल संपत्ति शामिल है.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
मैक्सिको की राष्ट्रपति को सरेआम हुई KISS करने की कोशिशः मैक्सिको से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने देश में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शाइनबाम एक कार्यक्रम के कारण सड़क पर थीं. तभी एक शराबी व्यक्ति ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और उन्हें चूमने करने की कोशिश करने लगा. यह घटना मंगलवार को मेक्सिको सिटी में उस वक्त हुई जब शाइनबाम आम नागरिकों से मिलने बाहर निकली थीं. वायरल वीडियो में दिखा कि व्यक्ति ने उन्हें जबरन छूने और चूमने की कोशिश की. शाइनबाम ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए तुरंत उसका हाथ हटाया और मुस्कराते हुए बोलीं– ‘चिंता मत करें.’ कुछ सेकंड बाद सुरक्षा अधिकारी ने बीच में आकर स्थिति संभाली. राष्ट्रपति ने कहा कि उनके साथ पहली बार ऐसी घटना हुई है. (पूरी खबर पढ़े)
SIR के विरोध में सड़कों पर उतती बंगाल सीएम ममता बनर्जीः पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर सियासी घमासान जारी है. राज्य में सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और इसकी प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसआईआर को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ममता बनर्जी ने साफ चेतावनी दी है कि अगर SIR क् तहत मतदान सूची से नाम काटे गए तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा. वहीं, सियासी बयानी जंग के बीच बुधवार को बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पहुंचे और उनको एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपा. (पूरी खबर पढ़े)
राहुल गांधी ने ब्राजील की जिस मॉडल का किया जिक्र,वो खुद आई सामनेः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट की गड़बड़ी में जिस ब्राजीलियाई मॉडल का जिक्र किया था. उसका बयान आ गया है. हिन्दुस्तान से हजारों किलोमीटर दूर रहने वाली इस महिला का नाम लरिसा है. भारत की राजनीति में इस महिला की चर्चा उसके लिए आठवें आश्चर्य से कम नहीं है. इस महिला का कहना है कि उसका भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. उसकी तस्वीर को किसी ने स्टॉक इमेज से खरीदा है. और इस तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया है. (पूरी खबर पढ़े)
जमीन घोटाले में आया अजित पवार के बेटे का नाम, महाराष्ट्र में मचा सियासी घमासान : महाराष्ट्र में करीब एक साल पुरानी देवेंद्र फडणवीस सरकार के सामने बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। उपमुख्यमंत्री और राकांपा अध्यक्ष अजित पवार अपने पुत्र के कारण मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। उनके बड़े बेटे पार्थ पवार से जुड़ी एक कंपनी ने आईटी पार्क और डेटा सेंटर विकसित करने के लिए पुणे में आरक्षित सरकारी भूखंड हासिल कर लिया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस सौदे की जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं अजित पवार ने अपने बेटे के सौदे से खुद को अलग कर लिया है। इस मामले से पुणे ज़िले के साथ-साथ राज्य की राजनीति में भी हलचल मच गई है. (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

