National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (16 जनवरी 2026) की खबरों में महाराष्ट्र बीएमसी चुनावों में BJP का दबदबा, जम्मू-कश्मीर में LoC के पास फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, काबुल बनाम कंधार की जंग हुई तेज, ईरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी ‘ऑपरेशन स्वदेश’, 1 अप्रैल से टोलप्लाजा पर कैश होगा बंद प्रमुख रहा।

1 महाराष्ट्र बीएमसी चुनावों में BJP का दबदबा

महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 नगर महापालिका के चुनाव में बीजेपी गठबंधन के बहुमत पर प्रधानमंत्री मोदी एनडीए के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘मुझे उन सभी एनडीए कार्यकर्ताओं पर गर्व है जिन्होंने महाराष्ट्र में जनता के बीच अथक परिश्रम किया. उन्होंने हमारे गठबंधन के शानदार कामों के बारे में जनता को बताया. साथ ही आने वाले समय के लिए हमारी योजनाओं के बारे में बताया और विपक्ष के झूठ का प्रभावी ढंग से खंडन किया. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.’ बीएमसी सहित 29 नगर महापालिका के चुनाव में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे) गठबंधन ने विपक्ष का सफाया कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए के जनहित के एजेंडे को जनता ने समर्थन दिया.

पढ़े पूरी खबर….

2  जम्मू-कश्मीर में LoC के पास फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोनों की सक्रियता के बाद सुरक्षा बलों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर और पुंछ के देगवार गांव में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया है. सुरक्षा एजेंसियां सीमा पार से होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं. पिछले पांच दिनों में ड्रोन दिखने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले, 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दो बार संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे। इसके बाद सेना ने फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की ओर लौट गए थे।

पढ़े पूरी खबर….

3 काबुल बनाम कंधार की जंग हुई तेज

अफगानिस्तान पर काबिज तालिबान के अंदरूनी हालात ठीक नहीं हैं। तालिबान में आपसी संघर्ष चरम पर है। हालात यह है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया है। संगठन के अंदर सत्ता को लेकर खींचतान अब खुलकर सामने आने लगी है। ये खींचतान सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा (Hibatullah Akhundzada) और गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी (Sirajuddin Haqqani) के बीच चल रहा है। कंधार के कट्टरपंथी और काबुल के गुट में फूट पड़ गई है।

पढ़े पूरी खबर….

4 ईरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी ‘ऑपरेशन स्वदेश’

ईरान में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों और अस्थिर माहौल के कारण, भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन स्वदेश’ शुरू किया है, जिसके अंतर्गत आज 16 जनवरी 2026 को पहला विमान तेहरान से नई दिल्ली के लिए रवाना होगा, जिससे वहां फंसे लगभग 10,000 भारतीय नागरिकों, जिनमें छात्र, व्यवसायी और पेशेवर शामिल हैं, को सुरक्षित निकाला जाएगा; छात्रों का पंजीकरण पूरा हो चुका है और उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है. ईरान में रह रहे 10 हजार भारतीय नागरिकों की सुरक्षा की चिंता पैदा हो गई है। ऐसे में भारत सरकार ने अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन स्वदेश लॉन्च किया है।

पढ़े पूरी खबर….

5. 1 अप्रैल से टोलप्लाजा पर कैश होगा बंद

Toll Plaza Cash Ban: अगर आप हाईवे पर सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. सरकार ने टोल प्लाजा पर नकद भुगतान पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है. 1 अप्रैल से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स अब सिर्फ FASTag या UPI से ही देना होगा. कैश लेकर टोल पर पहुंचने वालों को एंट्री नहीं मिलेगी.

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

BJP अध्यक्ष चुनाव की आ गई तारीख: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का निर्विरोध चुना जाना करीब तय माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी(BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक 19 जनवरी को इसके लिए नामांकन भरा जाएगा। वहीं 20 जनवरी को BJP के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। अभी नितिन नबीन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। उन्हीं को पार्टी निर्विरोध अध्यक्ष चुन सकती है। (पढ़े पूरी खबर)

ट्रंप को मिला नोबेल शांति पुरस्कार: अमेरिकी राष्ट्रपति को आखिरकार शांति का नोबेल पुरस्कार मिल ही गया है. वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो ने 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार जीता था जिसके लिए ट्रंप बार-बार दावा कर रहे थे. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अब तक 8 युद्ध रुकवाने का दावा कर चुके हैं, उनमें भारत-पाकिस्तान संघर्ष भी शामिल है। इसके बदले में ट्रंप ने लगातार नोबेल शांति पुरस्कार की मांग की है। पाकिस्तान जैसे देशों से इसके लिए समर्थन भी मिला है। वो कह रहे थे कि एक ‘पीसमेकर’ होने के नाते उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए. लेकिन जब यह पुरस्कार उनके बजाए वेनेजुएला की विपक्षी नेता को मिल गया तो वो बेहद नाराज हुए थे. (पढ़े पूरी खबर)

मुंबई में ‘ठाकरे ब्रदर्स’ का गेम ओवरः हाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत 29 निकाय चुनावों के नतीजे आज शुक्रवार को घोषित हो रहे हैं। 29 में 23 नगर निगमों बीजेपी गठबंधन आगे है। मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक में बीजेपी गठबंधन को बड़ी जीत हासिल की है। एशिया की सबसे अमीर निगर निगम बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी बीएमसी (BMC Election Results ) चुनाव में 30 साल बाद बीजेपी निगम की सत्ता पर काबिज होगी। बीजेपी नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन के आगे ‘ठाकरे ब्रदर्स’ (Thackeray brothers) का गेम ओवर हो गया और मुंबई का नया बॉस बीजेपी बन गई है।  (पढ़े पूरी खबर)

टाइगर ग्लोबल को सुप्रीम कोर्ट से झटका: भारत के सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाया है कि अमेरिकी निवेश फर्म टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) को 2018 में वॉलमार्ट को फ्लिपकार्ट की हिस्सेदारी बेचने से हुए लाभ (लगभग $1.6 बिलियन या ₹14,400 करोड़) पर भारत में टैक्स देना होगा, क्योंकि दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए कोर्ट ने माना कि यह सौदा भारत-मॉरीशस टैक्स संधि का गलत इस्तेमाल कर टैक्स बचाने की कोशिश थी, जिससे भविष्य के सीमा-पार निवेश सौदों पर असर पड़ेगा और भारतीय कर अधिकारियों की स्थिति मजबूत होगी। सुप्रीम कोर्ट ने टाइगर ग्लोबल को एक बड़ा झटका देते हुए फैसला सुनाया है कि उसे ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart में हिस्सेदारी बेचने पर भारत में टैक्स देना ही होगा. (पढ़े पूरी खबर)

गणतंत्र दिवस समारोह में VVIP/VIP और आम नागरिक के बीच का अंतर खत्म: गणतंत्र दिवस 2026 की परेड में इस बार मेहमानों के बैठने की कुर्सियों को VVIP/VIP की जगह भारत की प्रमुख नदियों के नाम (जैसे गंगा, यमुना, कावेरी, ब्रह्यपुत्र) दिए गए हैं, ताकि आम नागरिक और VIP के बीच का अंतर कम हो और भारतीय संस्कृति व विरासत को बढ़ावा मिले, साथ ही बीटिंग रिट्रीट समारोह की गैलरी वाद्ययंत्रों के नाम पर रखी गई है, जो इस बार समानता और विरासत पर जोर देने का एक नया कदम है। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सरकार का मानना है कि इस बदलाव से आम आदमी और वीआईपी के बीच अंतर कम होगा। भारतीय संस्कृति, विरासत और समानता को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही हर नागरिक खुद को बराबर महसूस कर सकेगा। (पढ़े पूरी खबर)

प्रवासी मजदूर की मौत पर हंगामा: बंगाल के बाहर एक प्रवासी मजदूर की मौत से गुस्साए लोगों ने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में शुक्रवार सुबह से ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इसी क्रम में एनएच-12 पर प्रदर्शन किए जाने के साथ ही सड़क पर टायर जलाए गए. वहीं हजारों लोगों ने लालगोला-सियालदह रेलवे लाइन पर ट्रेनों को रोककर प्रदर्शन किया. हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर घंटों विरोध किया और सड़क पर टायर जलाए। इस दौरान प्रदर्शनकारी भड़क उठे और एक महिला पत्रकार के साथ मारपीट भी की गई। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों पर पत्थरबाजी करने के आरोप लगाए हैं। (पढ़े पूरी खबर)

ट्रंप तो ‘सुतली बम’ निकले: US-Iran Tension: 10 बार ईरान पर हमले की धमकी देने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। सऊदी अरब, कतर और ओमान की कूटनीतिक कोशिशों के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर संभावित हमला टाल दिया है। सऊदी अरब, कतर और ओमान ने अंतिम समय में हस्तक्षेप कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान पर हमला न करने के लिए मना लिया, जिससे मध्य पूर्व में एक बड़े सैन्य संकट को टलने में मदद मिली है। खाड़ी देशों के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि इन तीन देशों ने ट्रंप को समझाने के लिए ‘आखिरी वक्त में कड़ा संघर्ष’ किया, जिससे ईरान को अपनी नेक नीयत दिखाने का एक मौका मिल सके।  (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक